मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज।
भारत के इतिहास में 15 अगस्त बड़ा महत्वपूर्ण दिन है कई शताब्दियों की ग़ुलामी के बाद इस पावन दिन हमारा देश आजाद हुआ था । डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की तीनों शाखाओ में स्वतंत्रता की 73 वीं वर्षगाँठ पर रंगारंग कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में प्रस्तुत किया गया।
स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन का पावन पर्व एक ही दिन होने से बच्चों का उत्साह दोगुना हो गया। सप्ताह भर तरह तरह के कार्यक्रम चलते रहे , बच्चों ने सभी कार्यक्रमो में बड़े ही उत्साह पूर्वक अपना योगदान दिया । नाटक , नृत्य तथा देश भक्ति गीत प्रस्तुत करके उन्होंने अपने शहीदों को नमन किया । सप्ताह भर चले कार्यक्रम के अंतर्गत बहुत सारी प्रतियोगिताए आयोजित की गई जैसे राखी बनाओ , बैज , बांसुरी , मुकुट सजाओ प्रतियोगिता तथा कोलाज मेकिंग , गिफ्ट पैकिंग तथा भाई द्वारा अपनी बहनों के लिए खूबसूरत कार्ड बनाए गए।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी बने छोटे बच्चों ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया , कार्यक्रम के मध्य में बच्चों को पुरिस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम का शुभ आरम्भ डैफोडिल्स विद्यालय की चेयर पर्सन डा. टी. भाटिया एवं डायरेक्टर अपराजिता सिंह व अमरदीप सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर के किया , तत्पश्चात ध्वजारोहण किया गया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।