ग्लैमर

सीबीएसई की नयी पहल: मिर्जापुर का डेफोडिल्स बना ‘हब ऑफ लर्निंग’

डेफोडिल्स की टीम विनर और सेंट जेवियर्स की टीम रनर रही

मिर्ज़ापुर @ विन्ध्य न्यूज
    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने सीबीएसई के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और स्तर को बेहतर और व्यापक बनाने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर ‘हब ऑफ लर्निंग’ का गठन करने का निर्देश दिया है।  इस प्रक्रिया में डेफोडिल्स पुब्लिक स्कूल लोहिया तालाब मिर्ज़ापुर ‘हब ऑफ लर्निंग’ का एक केंद्र बनाया गया है। ऐसे विद्यालय जहाँ पर्याप्त शैक्षिक संसाधन सामग्री तथा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा है। उन्हें सीबीएसई ने केंद्र घोषित किया है। एक केंद्र से आसपास के 5-6 स्कूलों को जोड़कर परस्पर सकारात्मक सहयोग के माध्यम से शिक्षा में उच्च गुणवत्ता लाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।

         इस संदर्भ में डेफोडिल्स पुब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को एक क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे नयी दिल्ली सीबीएसई  के जॉइंट सेक्रटरी (एकडमिक) के निजी सचिव बृजेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप मे तथा निर्णायक मंडल में  राहुल अग्रवाल एवं रूचि अग्रवाल मौजूद रही।  मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के पश्चात डेफोडिल्स पुब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती कंचन श्रीवास्तव ने अथितियों का स्वागत किया और स्कूल के प्रतिनिधियो की सक्रिय भागीदारी के लिये उनकी सराहना की प्रतियोगिता 5 चक्रों में चला, जिसका संचालन बिंदू रैदानी ने किया।

अंत मे सभी को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती श्रीवास्तव ने ‘हब ऑफ लर्निंग’ के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और बताया कि इस केंद्र के साथ 5 स्कूल जुड़े हैं जिनमे सेंट्रल वैली स्कूल, जयदीप पुब्लिक स्कूल, जे एस जी एस पुब्लिक स्कूल मड़िहान, सेंट जेवियर्स स्कूल जसोवर और स्वामी विवेकानंद स्कूल शामिल किये गये है।
प्रतियोगिता में डेफोडिल्स सहित सभी 5 स्कूलों के बच्चों में भाग लिया, जिसमे डेफोडिल्स पुब्लिक स्कूल की टीम विनर रही जबकी सेंट जेवियर्स स्कूल की टीम रनर रही।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!