घटना दुर्घटना

जमीनी विवाद  मे मारपीट, घर में लगाई आग

मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज।
सोनभद्र जिले के उम्भा गांव की घटना अभी शांत ही नहीं हुई है कि मिर्जापुर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में जमीनी विवाद में मारपीट की घटना हो गई है।  मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर 38 गांव की एक महिला ने पुलिस को दिये गये तहरीर मे गांव के ही कुछ लोगों पर घर में रंजिशन आग लगाने, जमीनी विवाद में मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पीड़ित महिला का कहना है कि आग से उसके घर में रखा दस हजार रुपये नगदी और घर में रखा सामान जल गया है।


 
           रामपुर 38 गांव निवासीनी महिला शांति देवी पत्नी  राजनारायण ने बताया कि गांव के कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं। इसके चलते बीते शुक्रवार की देर रात लोग उसके घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए घर में बंद  करके घर में आग लगा दी। गनीमत यही था कि दरवाजे में कुंडी नहीं थी, जिससे किसी तरह बच्चों एवं सदस्यों ने भाग कर  अपनी जान बचाई ।  पीड़ित ने बताया कि आग से उसके घर में रखा हजारों रुपये का सामान भी जलकर नष्ट हो गया।

पीड़ित महिला ने दो आरोपियों को नामजद कराते हुए शनिवार को राजगढ़ पुलिस चौकी में तहरीर दी है। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर मौका- मुआयना किया। पीड़ित के अनुसार अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस संबंध में राजगढ़ चौकी प्रभारी अखिलेश पांडे ने बताया कि मारपीट का मामला है गांव के लोगों से जानकारी ली गई तो इन लोगों का पुरानी रंजिश का मामला है। इस प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!