मिर्ज़ापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के छटहा गाव के सामने गंगा मे शनिवार को डूबे दो बालको के तलाश में एनडीआरएफ के 15 सदस्यई टीम रविवार को पहुँची। टीम ने एक बालक का शव बरामद कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
एनडीआरएफ के 15 सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अमोल कुमार ने बताया कि सुबह 5 बजे से शव को खोजा जा रहा है। काफी प्रयास के बाद लगभग 11 बजे डूबे हुए एक बालक सौरभ कुमार उम्र 16 वर्ष पुत्र राजेश को घटनास्थल से लगभग 15 फीट की दूरी पर बरामद किया गया तथा दूसरे लापता बालक आशीष को ढूंढा जा रहा है। जिसकी तलाश हेतु घटनास्थल से 5 किलोमीटर चंद्रिका घाट व अगल-बगल के घाटों पर गंगा के किनारे खोजा जा रहा है, किंतु अभी तक दूसरे डूबे हुए बालक को ढूंढने में सफलता नहीं मिल पाई है।
लापता आशीष के खोजने का कार्य एनडीआरएफ की टीम द्वारा देर शाम तक जारी रहा। एनडीआरएफ इंस्पेक्टर अमोल कुमार के साथ शिवलाल, मंगनू नायक, संतोष कुमार सिंह, कलेटर, जय सिंह यादव, रवी रंजन सहित कुल 15 सदस्यीय टीम वाराणसी से चलकर डूबे हुए बालकों की तलाश करने हेतु आए हुए हैं। जिनके द्वारा वाराणसी से चलकर दो वाहनों से दो सेट बोट समेत तमाम सामग्री लेकर बालकों की तलाश में लगे रहे। उनके सहयोग मे थानाध्यक्ष साजिद सिद्दीकी पुलिस टीम के साथ लगे रहे।