क्राइम कंट्रोल

वाहन चोर गैंग के 4 शातिर चोर गैंग लीडर के साथ गिरफ्तार

* 5 अदद चोरी की मोटर साइकिले व एक अदद तमंचा तथा दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज

                   जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रो में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के मद्धेनजर उक्त घटनाओं की रोक-थाम एवं चोरी गये वाहनों की बरामदगी व वाहन चोरो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वाहन चोरो के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात/थाना कोतवाली शहर व स्वाट टीम के द्वारा मंगलवार को चेकिंग के दौरान मुखबीर खास के सूचना पर छितपुर तिराहे के पास पहुच हिकमत अमली का प्रयोग करते हुये एकाएक दबिश देकर मौके पर मौजूद 4 अभियुक्तों को पकड़ लिया गया। जो वही पर खड़ी चार मोटर साईकिल पर अलग-अलग टेक लगा कर खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे तथा वही पर एक अन्य मोटर साईकिल साईड स्टैण्ड पर खड़ी थी।

गिरफ्तार आरोपी शिव प्रसाद बिन्द के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गयें अभियुक्तों व उनके कब्जे से बरामदगी का विवरण निम्नवत है। जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली देहात पर अपराध संख्या 256/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम व अपराध संख्या -255/19 धारा 41/411/414/419/420 आईपीसी पंजीकृत किया गया।
         

गिरफ्तार अभियुक्त मजीद से पूछ-ताछ की गयी तो अभियुक्त गण द्वारा बताया गया की हम सभी लोगो का एक गिरोह है। हम सब लोग मिलकर रेकी करते है व मौका देखकर गाड़ीया चुरा लेते है। चुराई गयी गाड़ीयों का नंबर प्लेट/ इंजन बदलकर उसको औने पौने दामों पर बेच देते है। और कभी कभी गाड़ीयों की अच्छी किमत नही मिलती है तो उससे खुद चलते है। गिरफ्तार आरोपियो मे शिव प्रसाद बिन्द उर्फ डाक्टर पुत्र हरिओम निवासी लखमापुर थाना कोतवाली देहात, शीतला बिन्द पुत्र जगरजीत बिन्द निवासी मटिखना, किशन बिन्द पुत्र देवीप्रसाद निवासी लखमापुर, बलराम पुत्र रामनगीना सिंह  निवासी मटिखना शामिल है।

इनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या- यूपी 63 एन 0594 हिरो होण्डा सीडी डिलक्स  रंग लाल, एक अदद मोटरसाइकिल वाहन संख्या- यूपी 63 एसपी 2406 हिरो स्पेलडर प्रो0 काला रंग, एक अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर हिरो एचएफ डिलक्स लाल रंग, एक अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर हिरो स्पेलडर काला रंग, एक अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर की अपाचे सफेद रंग, एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस, चार अदद मोबाईल हैण्डसेट  और कुल 870 रुपये नगद बरामद किया गया।

 गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे निरीक्षक राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर, उपनिरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह थाना कोतवाली देहात आदि शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!