0 बीएसए को कारण बताओ नोटिस, बीईओ जमालपुर निलंबित
0 एमएलसी आशीष पटेल ने बीएसए को हटाने सीएम को भेजा पत्र
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के जमालपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय शिऊर के बच्चो को मिड डे मिल मे नून रोटी खाते हुए विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थानीय जिला प्रशासन समेत पूरे प्रदेश मे हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को जन्माष्टमी की छुट्टी होने के बावजूद लोग विद्यालय परिसर पहुंचकर जाच पडताल मे जुटे रहे। मामले को सीएम कार्यालय ने गंभीरता से लिया है।
बता दे कि मिड डे मील रोटी और नमक बच्चों को परोसने के मामले में सीएम कार्यालय भी सख्त हो गया है। पूरे मामले पर नजर रखने के लिए शासन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। वहीं मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय ने बेसिक शिक्षा विभाग से पूछा है अब तक क्या कार्रवाई की गई है? साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। मामले में प्राथमिक विद्यालय का पूरा स्टाफ निलंबित कर दिया गया है। इसमें रसोईया, न्याय पंचायत रिसोर्स सेंटर (एनपीआरसी) सदस्य भी शामिल हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है।
मामले में बेसिक शिक्षा मंत्री ने डीएम से रिपोर्ट तलब कर ली है। इसमें बीएसए मिर्जापुर के खिलाफ डीएम को शाम तक ही रिपोर्ट देने को कहा गया था। उधर जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने मामले में एक्शन लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर बृजेश सिंह को निलंबित करने की सिफारिश शासन से की है। साथ ही बीएसए प्रवीाण तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके अलावा स्कूल के प्रधानाध्यापक मुरारी और न्याय पंचायत समन्वयक अरविंद त्रिपाठी को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। डीएम ने ग्राम प्रधान, सीयूर की भूमिका की भी जांच के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया है।
इस मामले मे विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है और मांग किया है कि प्रवीण तिवारी के मिर्जापुर जनपद का बीएसए रहते जाच प्रक्रिया निष्पक्ष नही हो सकेगी। ऐसे मे बीएसए सहित सभी जिम्मेदार व्यक्तियो के खिलाफ कार्रवाई के लिए बीएसए प्रवीण तिवारी को जनपद मे बने रहना उचित नही है। उन्होने बीएसए को हटाने के लिए सीएम से अपील किया है।