धर्म संस्कृति

गणेश चतुर्दशी और मोर्हरम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने डीआईजी ने की मातहतो संग गोष्ठी

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
    गुरुवार को पुलिस लाईन के सभागार कक्ष में पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र पीयूष श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक अवधेश पाण्डेय व अन्य राजपत्रित/अराजपत्रित अधिकारी/कर्मचारीयों के साथ आगामी गणेश चतुर्दशी/मोर्हरम त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया।                                      

  गोष्ठी के प्रारम्भ में डीआईजी द्वारा जनपद के पुलिस पेन्शनरों के साथ गोष्ठी कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया गोष्ठी में काफी संख्या में पुलिस पेन्शर उपस्थित रहे। इसके बाद  आगे पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा जनपदीय अधिकारियों व थाना प्रभारीयों के साथ गोष्ठी कर निर्देशित किया गया कि जनपद में ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण करें,जिन स्थानों पर मोर्हरम जुलूस व गणेश प्रतिमा विर्सजन का कार्यक्रम लगभग एक ही समय पर सम्भावित है तथा मोर्हरम जुलुस के रास्ते में भगवान गणेश का पूजा पण्डाल पड रहा हो ऐसे स्थानों के चिन्हिकरण के उपरान्त क्षेत्राधिकारी एंव थानाध्यक्षों को स्थलीय निरीक्षण हेतु निर्देशित करें।

इन आयोजनों को करने वाली समिति के पदाधिकारियों/व्यक्तियों तथा मोर्हरम कमेटी के पदाधिकारियों से सम्पर्क स्थापित कर एक कार्ययोजना बनायें साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि किसी व्यक्ति या विशेष समुदाय के किसी भी कार्यवाही से या सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह प्रसारित न होने पाये, जिससे कानून व्यवस्था पर कोई भी विपरीत प्रभाव पडे।

उक्त त्यौहार के दौरान संवेदनशील अन्य महत्वपूर्ण स्थानों खास तौर से अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं पर वाहनों आदि की तलाशी व्यवस्था सुनिश्चित की जायl   गणेश चतुर्दशी/मोर्हरम त्यौहार पर जगह-जगह जुलुस/झांकी निकाली जायेगी अतः इनकी सुरक्षा आदि की पुख्ता इन्तजाम किया जाय, जुलुस और ताजियों आदि के दौरान उस मार्ग में आवश्यक व्यवस्थायें की जाय जिससे किसी प्रकार का ब्यवधान उत्पन्न न हों। साथ ही अभिसूचना तंत्र को सक्रिय कर क्षेत्र में भ्रमणशील करायें जिससे शांति एंव कानून व्यवस्था अनवरत अक्षुण्ण बनी रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!