0 जिलाधिकारी के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ने दर्ज कराया एफआईआर
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जमालपुर विकास खंड के सिऊर प्राथमिक विद्यालय पर पर बच्चों को नमक-रोटी खिलाने के प्रकरण में जिला प्रशासन ने साजिशकर्ताओं के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई किया है। राष्ट्रीय स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में दो नामजद के खिलाफ अहरौरा थाने में विभिन्न आइपीसी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रेम शंकर राम द्वारा सिऊर गांव निवासी राजकुमार पाल एवं एक तथाकथित पत्रकार पवन जायसवाल के खिलाफ आइपीसी की धारा 186, 193, 120 बी एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया ।
ज्ञातव्य है कि 22 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय सिऊर में सोसल मीडिया पर बच्चों को नमक-रोटी खिलाने का विडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल विडियो को प्रदेश शासन द्वारा गंभीरता से लिया गया एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित लगभग आधा दर्जन शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को वायरल विडियो की जांच कराने का निर्देश दिया गया।जिला प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में वायरल विडियो को कूटरचित साजिस पाया गया।
अधिकारियों की जांच में यह तथ्य सामने आया कि विद्यालय में प्रतिदिन मीनू के अनुसार ही बच्चों को भोजन दिया जाता था, लेकिन उस दिन साजिश के तहत भोजन में बच्चों को नमक-रोटी वितरित किया गया। नमक-रोटी प्रकरण से प्रदेश शासन एवं बेसिक शिक्षा विभाग की पूरे देश में किरकिरी हुई एवं मीरजापुर जनपद की छबि भी धूमिल हुई।