मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिले के जमालपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शिऊर मे बचचो को नमक रोटी खिलाते हुए विडियो वायरल होने के बाद पूरे प्रदेश मे खलबली मच गयी। मुख्यमंत्री कार्यालय तक मामला पहुचने के बाद शिक्षा विभाग के कर्ई अधिकारी कर्मचारी पर इसका गाज गिरने के बाद जिला प्रशासन ने उस पत्रकार के खिलाफ भी कार्रवाई की है, जिसने नमक रोटी खाते हुए विडियो बनाकर वायरल किया था। जी हा, हम बात कर रहे है अहरौरा क्षेत्र के पत्रकार पवन जायसवाल की, जिसको भी साजिशकर्ता के रूप मे मुकदमे मे दर्ज किया गया है। पत्रकार के समर्थन में राजनीतिक दल और पत्रकार संगठन उतरे है।
बता दे कि जनपद मिर्जापुर में अहरौरा क्षेत्र के पत्रकार पवन जायसवाल ने स्कूल में नमक रोटी वितरण की खबर किया, जिसको पहले डीएम मिर्जापुर के द्वारा सही मानते हुए शिक्षा विभाग पर कार्यवाही किया गया। उसी के साथ पत्रकार पर भी मुकदमा दर्ज करवा दिया गया, वह भी साजिशकर्ता के रूप मे। आरोप है कि मिर्जापुर जिलाधिकारी शिक्षा विभाग की काली करतूत को जनता और सरकार के सामने नही आने देना चाहते हैं और पत्रकारों की आवाज को दबाना चाहते हैं।
पत्रकार के खिलाफ किये गये कार्रवाई की विभिन्न पत्रकार संगठनो एवं राजनीतिक दल ने विरोध दर्ज किया है। आदर्श पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन लखनऊ सहित कई पत्रकार संगठनो ने भी इस घटना की कडी निन्दा करते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस मामले को लेकर पत्रकार डीएम से मुलाकात कर सकते है और आवश्यकता पडी तो धरना-प्रदर्शन भी कर सकते है।