मिर्जापुर

जिलाधिकारी ने की विकास कार्यो की समीक्षा-निर्माण कार्यो को समय से पूरा करने का निर्देश

मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिलाधिकारी अनुराग पटेल आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में कराये जा रहे विका कार्यो के प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यदायी विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्माण कार्यो के कार्यो में तेजी लाकर समय के अन्दर पूर्ण कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग व मनरेगा के कार्यो के प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य को समय से पूर्ण करायें।

उन्होनें डी0सी0 मनरेगा को निर्देशित किया कि मनरेगा से कार्य कराये जाने वाले विभागों की बैठक करायें तथा मनरेगा के कार्य को लक्ष्य निर्धारित करते हुये कार्य कराया जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान टीकाकरण, रूबेला मिजिल्स, संस्थागत प्रसव में प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त की गयी। छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुये कहा कि 24 सितम्बर तक छात्रों व संस्थओं से नये छात्र/छात्राओं से आवेदन पूर्ण करा दें ताकि उसके बाद सत्यापन कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में कडी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी ब्लाकों से आवेदन कर तत्काल मगवाये ताकि समय रहते समारोह का आयोजन कराया जा सके।

बैठक में पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि विधवा पेंशन में मार्च के बाद अभी कोई किश्त नहीं आया, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि निदेशक, महिला कल्याण को पत्राचार करें। उन्होंने दिव्यांग पेंशन में नये लाभार्थियों के आवदन के लिये श्रम विभाग से समन्वय स्थापित कर दोनो विभाग एक साथ ब्लाकों में कैम्प लगाकर आवेदन करायें। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास के अन्तर्गत विभागवार सतृप्तीकरण करने का निर्देश दिया गयां। मा0 मुख्यमंत्री आवास योजना में 06 अधूरे आवास तत्कल पूर्णं कराने का निर्देश कराये तथा सभी आवासों का फाटोग्राफी कराते हुये परियोजना निदेशक को उपलब्ध करायें।

इसी प्रकार प्रधान मंत्री आवास को पूरा कराने का निर्देश दिया गयां। बैठक में एन0आर0एल0एम0 के तहत समूहों के गठन कराने का निर्देश दिया गयां। बैठक में पाइप पेयजल योजना, पेयजल, मनरेगा में मानव दिवस सृजन, तथा महिला मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दियां। बैठक में विद्युत, सिंचाई सहित सभी की समीक्षा की गया।
इच्छुक व्यक्ति को पशु पालने पर मिलेगा एक पशु पर 900 प्रति माह।

जिलााकारी अनुराग पटेल ने जानकारी देते हुये बताया कि निराश्रित/बेसहारा गांवंशं को इच्छुक कृषकों/पशुपालकों व अन्ंय कोई व्यक्ति को यदि निराश्रित पशु पालना चाहता ळे उसे प्रति प्शु 30 रू0 प्रति दिन की दर सरकार दिया जायेगां।जिलाधिकारी ने बताया कि निराश्रित/बेसहारा गांवंशं को इच्छुक कृषकों/पशुपालकों सहभागिता योजना के तहत प्रख्यापित की गयी हैं, योजनान्तर्गत इच्छुक कृषकों/पशुपालकों को 30 रू0 प्रतिदिन की दर से भरण-पोषण हेतु धनराशि सम्गन्धित कृषक/पशुपालकों व अन्य व्ययक्तिं के खाते में प्रति माह डी0वी0टी0प्रक्रिया द्वारा हस्तान्तरित की जायेगीं।

उन्होंने बताया कि इच्छुक सम्बन्धित पशुपालक सम्बन्धित विकास खण्डं का मूल निवासी हो तथा वर्तमान में निवास कर रहा हों। इच्छुक प्शुओं का पालन पोशण पालन पूर्व से कर रहा हो ऐसे अनुभवी को प्राथमिकता दिया जायेगां। अधिकतम चार गौवंशं ही एक प्शुपालक को दिया जायेगां । चिन्हित किये गये व्यक्तिं के नाम से किसी राष्ट््रीयकृत बैक में आधार लिंक, कियाशील बचत खाता हो। चयन हेतु निर्धारित प्रारूप पा इच्छुक प्शुपालल/कृषक को आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि निराश्रित बेसहारा गौवंशं को पालने वाले इच्छुक व्यकितं के पास र्प्याप्त स्थान होना अनिवार्य होगा।

उन्होने कहा कि पशुओं के देख भाल व स्वास्थ्य की जांच के लिये सम्बन्घित क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी के द्वारा समय-समय पर निशुल्क जॉच की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पियंका निरंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी ओ0पी0 तिवारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोयजना निदेशक सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!