मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर यादव, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, हेड कॉन्स्टेबल शिवजी सिंह, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश सिंह यादव, स्वाट टीम से राज सिंह राणा व राकेश कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कटरा कोतवाली पर पंजीकृत अपराध संख्या 252/19 धारा 41/411/414/419/420/467/468/471 आईपीसी के वांछित अभियुक्त कांस्टेबल प्रमोद कुमार राय पुत्र राधेश्याम राय निवासी नैनसड़ थाना गौराबादाशाहपुर जनपद जौनपुर वर्तमान तैनाती यूपी 100 मीरजापुर को शास्त्री पुल के पास से रविवार को दोपहर बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। विंध्याचल पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह मय हमराह कॉन्स्टेबल रवि मौर्या व कांस्टेबल मुकेश कुमार गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि प्राप्त सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर पंजीकृत अपराध संख्या 233/19 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम के वांछित अभियुक्त नान्हक पुत्र महंगू निवासी जसोवर पहाड़ी थाना कोतवाली देहात मीरजापुरको बंगाली तिराहा के पास से रविवार को दोपहर बाद विंध्याचल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 श्री रमेश राम, उ0नि0 श्री अकरम खां मय हमराह का0 पंकज दुबे के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान वारण्टी गोलू पुत्र अब्बास निवासी कंतित थाना विंध्याचल मीरजापुर को उसके घर से न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
उपनिरीक्षक चील्ह ध्यान सिंह ने राजन पुत्र बुद्धिराम निवासी चन्देल डंडिया थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से न्यायालय के आदेश के क्रम में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। उपनिरीक्षक अमर सिंह चौहान ने थाना चुनार पर पर पंजीकृत अपराध संख्या 255/19 धारा 457/338/411 आईपीसी के वांछित अभियुक्त आकाश वर्मा पुत्र आदित्य वर्मा निवासी करनैलगंज चौक चुनार थाना चुनार करनैलगंज चौक से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उपनिरीक्षक भरतराम प्रजापति ने थाना अहरौरा पर पंजीकृत अपराध संख्या 156/19 धारा 363/366/376 आईपीसी व 3/4 पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त दिलीप साहनी पुत्र सोमारु निवासी बलुआ बजाहुर थाना चुनार को पटेल तिराहा नरायनपुर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।