क्राइम कंट्रोल

दुद्धी स्टेशन से जहरखुरान गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार: 290 ग्राम नशीला पदार्थ सहित 80 हजार के सामान बरामद

विमलेश अग्रहरि,  मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज 
जीआरपी थाना प्रभारी मिर्जापुर और दुद्धी चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को आधी रात मे चलाये गये चेकिंग अभियान के तहत ट्रेनो मे यात्रीयो को जहरीला पदार्थ देकर और चलती गाडियो मे लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन जहरखुरान गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तारकिये गयः। इनके पास से चोरी की मोबाइल, स्वर्ण आभूषण और 290 ग्राम नशीला पदार्थ सहित 80 हजार के सामान बरामद किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक उदय शंकर कुशवाहा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सूबेदार यादव, हेड कांस्टेबल बब्बन यादव , हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह यादव, कांस्टेबल नितीश बच्चन चौकी जीआरपी रेनुकूट के द्वारा मंगलवार की आधी रात मे रेलवे स्टेशन दुद्धी नगर में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग का रेलवे स्टेशन दुद्धी नगर के प्लेटफार्म नंबर 01 के  पश्चिमी तरफ बनी सीमेंटेड बेन्च  से स्टेशन नाम पट्टिका के पहले बहद थाना जीआरपी मिर्ज़ापुर पर तीन शातिर किस्म के पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर हैं, पकडे गये।

पकडे गये आरोपियो मे क्रमशः रंजीत कुमार उर्फ जुगनू पुत्र बाबूलाल हरिजन, अजीत कुमार पटेल पुत्र सन्तोष पटेल और महफूज शाह पुत्र महताब शाह सभी ग्राम बीडर थाना दुद्धी जिला सोनभद्र के निवासी बताये गये है। रंजीत  के कब्जे से 160 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम,  व चोरी के 4 अदद मोबाइल कीमत 40000/- रुपये, व ₹ 700 नगद व एक अदद सोने की अंगूठी कीमती 12000/- ₹ बरामद किया गया। इस तरह कुल कीमती 57550 रुपया नगद बरामद हुआ।

अजीत के कब्जे से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी का एक अदद मोबाइल कीमती 12000/- ₹ व से 200 रु0 नगद कुल कीमती 12200 ₹ बरामद हुआ। वही महफूज के कब्जे से 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व चोरी का एक अदद मोबाइल कीमत 12000/- ₹ और 200 ₹ नगद कुल कीमती 12200 रु0 बरामद हुआ।  तीनो अभियुक्तों के पास से बरामद संपत्ति का कुल मूल्य लगभग ₹ 77600 व नगद ₹ 4350  व 290 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम बरामद हुआ।

जीआरपी थाना प्रभारी श्री कुशवाहा ने बताया कि अभियुक्त गण सक्रिय अपराधी है जो अपने आर्थिक भौतिक लाभ हेतु यात्रियों का सामान आदि चोरी करते हैं जिनकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से अपराध में कमी आएगी गिरफ्तार अभियुक्त गण को बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!