0 पंडित दीनदयाल के मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके जीवन वृत्त को आत्मसात करने का लिया संकल्प
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वावधान मे नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी के नेतृत्व में पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जयंती बुधवार को मनाया गया। कार्यकर्ता सुबह 9:00 बजे लाल डिग्गी पार्क स्थित पंडित दीनदयाल के मूर्ति पर माल्यार्पण करके उनके जीवन वृत्त को आत्मसात करने के लिए संकल्पित हुए।
उक्त अवसर पर नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्र ने कहाकि पंडित जी राष्ट्रवाद के पुरोधा थे, उनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहाकि पंडित जी एकात्म मानववाद के प्रणेता समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के विकास के बारे में सोचने वाले एक संत पुरुष थे।
नगर अध्यक्ष श्यामसुंदर केसरी ने कहाकि आज जरूरत इस बात की है कि हम सब कार्यकर्ता पंडित जी की सोच को उनके विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें और वास्तव में आज माननीय मोदी जी ने उन्हीं की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया है। चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो, चाहे आयुष्मान योजना हो, चाहे उज्ज्वला योजना शौचालय की योजना हो पंडित जी की सोच को ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने आगे बढ़ाने का काम किया है।
उक्त अवसर पर भाजपा के सभी प्रमुख गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से जिला महामंत्री आशु कांत चुनाहे, नगर महामंत्री श्याम सिंह, पश्चिम मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव, सुनील सोनी, शिवशंकर जयसवाल, टीटू यादव, नरेश जयसवाल, सभासद बाबूराम गुप्ता, मनीष गुप्ता, अलंकार जयसवाल आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।