विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है पर्यटन क्षेत्रों का समेकित विकास: मण्डलायुक्त

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज 
       आयुक्त  विन्ध्याचल मण्डल आनन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरूवार को आयुक्त सभागार में मीरजापुर के पर्यटन क्षेत्रों के विकास के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, लखनउ व वाराणसी से आये पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान विन्ध्याचल में लगने वाले दोनों नवरात्र मेला के दौरान आने वाले यात्रियों की सुविधा, घाटों व अन्य क्षेत्र में समुचित शौचलाय की व्यवस्था, विन्ध्याचल के गलियों व घाटों के साढियों की सफाई, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिय उपयुक्त स्थान, सुरक्षा व्यवस्था, नहाते समय किसी अप्रिय घटाना घटिन न होने पाये इसके लिये पर्याप्त मात्रा में मोटर वोट, जन पुलिस तथा रेलवे पुलों के नीचे पानी की निकासी ताकि आवागमन की सुविधा सुचारू हो सके पर विस्तृत चर्चा की गयी।
 
           इस दौरान आयुक्त ने कहा कि रेलवे विभाग पुलों के नीचे रास्तों से पानी हटाने के लिये व्यवस्था करें यदि आवश्यकता हो तो आयुक्त स्तर से रेलवे के उच्चाधिकारियों को भी पत्राचार किया जाये। आयुक्त ने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार विन्ध्याचल क्षेत्र व मीरजापुर के पर्यटन स्थलों के समेकित विकास के लिये कटिवद्ध है तथा उनके प्राथमिकताओं में है। इस दौरान बैठक में उपस्थित जनपद गणमान्य नागरिकों स स्व्च्छिक संगठनों के पदाधिकारियों के द्वारा भी अपना सुझाव दिया गया। आयुक्त् ने कहा कि विन्ध्साचल के विकास के दौरान पुरानी व नइ्र्र वीआईपी मार्ग तथा विन्ध्याचल से कम से कम बथुआ तिराहे तक रोड के डिवाइडर पर लाटिंग की व्यवस्था करायी जाये।
       यह भी सुझाव दिया गया कि विन्ध्याचल व मीरजापुर के घाटों पर विभिन्न दक्षिणी कलाकृतियों से चित्र बनाये गये हैं उन पर लिलषा जाये कि कौन कलाकृति किसी शैली व भाषा में गनायी गयी है जिससे आने वाले यात्रियों को उसके बारे में जानकारी हो सके। इसी प्रकार जनपद के विभिन्न पर्ष्टन फाल, बडे-बडे बन्धों / डैमों पर पर्यटन की सुविधायें मुहैया करायी जाये। मेला के दौरान भीड नियंत्रण करने के लिये कार्ययोजना बनायी जाये। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि फोर लेन पर बनने वाले डिवाइडर पर सुन्दर व आकर्ष्ाक पौधों का वृक्षारोपण किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कहा कि गंगा के घाटों पर कम से कम चार मोटर वोट की आवश्यकता होगी ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। कालीखोह मंदिर के उपर व अष्टभुजा के बीच पहाडी पर रैन बसेरा बनाने पर भी चर्चा की गयी।
https://youtu.be/sJniD2ZVR80
                        लखनउ से आये पर्यटन विभाग और  ए0एन0बी0इंटरप्राइजेज के आशी श्रीवास्तव ने सभी के सुझाओं को नोट किया तथा कहा कि दिये गये सुझाओं पर कार्य कराया जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, गनर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरव श्रीवास्तव, प्रबोधिनी संस्था के विभूति मिश्रा, विभव पाण्डेय व अन्य स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!