9 दो घंटे तक ली गयी बैरकों में ली गयी तलाशी, कुछ न मिलने जेल अधिकारियों ने ली राहत की सांस
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
जनपद न्यायाधीश सुरेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर जिला कारागार पहुॅच कर विभिन्न बैरकों में औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा कैदी नीरज विश्वकर्मा निवासी झांसी एवं पुरषोत्तम बिन्द निवासी बेलवरिया जनपद देहात कोतवाली जनपद मीरजापुर, अशोक कुमार सिंह निवासी ग्राम सरिया थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर, आशाष पाण्डेय, निवासी बेलवन मीरजापुर, एवं महिला बैरक में अनुपमा देवी निवासी गिरधर का चौराहा, मीरजापुर सहित कई कैदियों से वार्ता की कि उनके केश लडने के लिये एडवोकेट है या नहीं के बार में जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरा नीरज बिन्द ने वकील की मांग की। जिस पर जनपद न्यायाधीश के द्वारा नियमानुसार वकील मुहैया कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार पुरषोत्तम बिन्द ने बताया कि आरजीवन कारावास काट रहे 18 वर्ष हो पूर्ण हो गया। शासन से उनके रिहाई के लिये आदेश प्रापत हुआ है, जिस पर जिलाधिकारी ने सक्षम अधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त कर रिहाई की कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
कैदी अशोक कुमार सिंह निवासर सरिया मीरजापुर ने बताया कि एनके नाम में दर्द होने से पूरे सिर में दर्द रहता है जिससे वे रात्रि भर सो नहीं पाते जिस पर जनपद न्यायाधीश व जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सक को निर्देशित किया किया इलाज यदि यहां पर सम्भव न हो तो जिला अस्पताल लेजाकर तत्काल जॉंच कराकर इलाज किया जाय। बेलवन निवासी कैदी आशीष पाण्डेय एवं गिरधर चौराहा निवासी अनुपमा देवी ने भी वकील की मांग की जिस पर नियामानुर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।
महिला कैदियों के बैरक निरीक्षण के दौरान महिला कैदियों ने बताया कि बच्चों को दूध, फल आदि नियमानुसार दिया जा रहा है परन्तु मौसम के बदलाव से ठंड हो रही है बच्चों व उनके लिये कम्बल की आवश्यकता है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कारागार अधीक्षक को कम्बल मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान बैरक नं0 4, 5, 6, सहित अन्य बैरकों, चिकित्सालय, व महिला बैरकों के कैदियों के बैग, बिस्तर आदि को हटवाकर निरीक्षण किया गया। हांलाकि किसी के पास कुछ न मिलने से जेल के अधिकारियों मे राहत दिखाई दिया। निरीक्षण के दौरान सीजेएम इन्द्रजीत सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कारागार अधीक्षक, व जेलर सुरेश मिश्रा के अलावा भारी संख्या मे पुलिस व महिला पुलिस उपस्थित रही।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।