0 अजब-गजब: खुद किया कत्ल और हत्या के बाद दर्ज कराई थी प्राथमिकी
0 पुलिस अधीक्षक ने वार्ता कर किया खुलासा, हत्यारोपी गिरफ्तार, कुल्हाड़ी (आलाकत्ल) बरामद
मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज.
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर डॉ0 धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के कुशल नेतृत्व 8 सितंबर की रात अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवापर गाव मे हुए हत्या का खुलासा किया गया। एसपी ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि गृहकलह एवं प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने ही कुल्हाड़ी से अपने पति की हत्या की थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी पत्नी को आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी ने बताया कि 08/09 सितंबर की रात्रि में ग्राम सरसवापर पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुरारी मिश्रा की हत्या कर दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना हलिया पर 09 सितंबर को मृतक की पत्नी द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध संख्या 134/19 धारा 302 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना अनावरण हेतु थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा टीम गठित कर, हत्या के अनावरण हेतु साक्ष्य संकलन कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने वाले अपराधी के सम्बन्ध में अथक प्रयास किया गया विवेचना से ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा पत्नी स्व0 मुरारी मिश्रा निवासिनी सरसवापर थाना अहरौरा द्वारा अपने पति को अन्य महिला के साथ नाजायज सम्बन्ध को लेकर लगातार घर में विवाद होता था। घर में आर्थिक तंगी भी है, मृतक नशेड़ी भी था मृतक द्वारा चैत्र नवरात्र से पहले अपनी पत्नी को पत्थर से मारा भी गया था उस समय मृतक की पत्नी नीलम मिश्रा द्वारा अपना सिन्दुरदान गुस्से में जलाने की बात बतायी । प्रतिदिन के गृह कलह एवं मारपीट से आजिज आकर अपने पति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी ।
अभियुक्ता द्वारा जुर्म स्वीकार कर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद करायी गयी । कुल्हाड़ी को मिट्टी में छुपा रखा था । जिसको शुक्रवार को समय 06.30 बजे प्रातः उसके घर सरसवापर से ही गिरफ्तार कर लिया गया एवं अभियुक्ता की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियोग का अनावरण कर घटना में संलिप्त अभियुक्ता की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को ₹ 5000/- से पुरस्कृत किया है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे राजेश जी चौबे थानाध्यक्ष थाना अहरौरा, उपनिरीक्षक विमलेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक तेजबहादुर राय, हेड कॉन्स्टेबल अवधेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल चन्द्रशेखर सिंह, कॉन्स्टेबल भानू प्रताप सिंह यादव, कॉन्स्टेबल रत्नेश यादव, कॉन्स्टेबल विनय यादव, महिला कांस्टेबल रेखा यादव थाना अहरौरा शामिल रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।