विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
रविवाल को पुलिस अधीक्षक द्वारा सायंकाल जिगना थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय व कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया गया तथा शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, बाथरूम, कम्प्यूटर कक्ष आदि का भी निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के अभिलेखों के सही रखरखाव व अभिलेखों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्रागार चेकिंग के दौरान महोदय द्वारा हेडमोहर्रिर से पूछताछ की गयी। कम्प्यूटर कक्ष की चेकिंग के दौरान महोदय द्वारा सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरा, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया गया तथा कम्प्यूटर कक्ष का रखरखाव संतोषजनक पाया गया।थाने में मालो का सही रख-रखाव, निस्तारण तथा थाने की साफ-सफाई के लिए विशेष रुप से निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना छोटक यादव, सुधीर कुमार सिंह पीआरओ पुलिस अधीक्षक सहित थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 8299113438 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।