0 चिकित्सालय स्थापना दिवस पर स्व0 महावीर प्रसाद उमरवैश्य एवं स्व0 श्रीमती चंदो देवी को किया नमन
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
गांधी शताब्दी महावीर प्रसाद नेत्र चिकित्सालय लोहदी कला के तत्वावधान मे बुधवार को गाधी जयंती, चिकित्सालय संस्थापना दिवस एवं नेत्र आपरेशन शिविर का समापना कार्यक्रम समारोहपूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए इन सभी के द्वारा अस्पताल परिसर मे स्थित स्व0 महावीर प्रसाद उमरवैश्य एवं स्व0 श्रीमती चंदो देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ अतिथियो द्वारा किया गया। तत्पश्चात नेत्र शिविर मे आये मरीजो को फल का वितरण किया गया। अध्यक्ष द्वारा सभा आरंभ करने की घोषणा के साथ ही डीआईजी डीएम सीएमओ आदि ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान डा0 चंद्रकेतु ने आगत अतिथियो का संक्षिप्त परिचय कराया तो वही सचिव बैकुंठ नाथ गुप्ता ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि विन्ध्याचल मंडल के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि/अध्यक्ष के रूप मे जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने संबोधित करते हुए सर्वहारा समाज को नयी रोशनी देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए अस्पताल के उत्तरोत्तर विकास की कामना की।
चिकित्सालय की स्थापना एवं क्रियाकलाप का विवरण प्रस्तुत करते हुए चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सक डा0 आरसी दुआ ने बताया कि अस्पताल की स्थापना 2 अक्टूबर 1978 को हुई थी। तब से लगातार सेवा का अवसर प्राप्त होता आ रहा है। इस अवसर पर कुल 45 मरीजो का निशुल्क आपरेशन किया गया है जबकि प्रतीक्षारत 50 मरीजो का आपरेशन शीघ्र किया जाएगा। आपरेशन मे साथ डा0 नितिन दुआ और पूरी टीम लगी हुई है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से चिकित्सालय के उपाध्यक्ष सीएमओ डा0 ओपी तिवारी, सचिव बैकुंठ नाथ गुप्ता, कोषाध्यक्ष सीपी गुप्ता, डा0 आरसी दुआ, डा0 नितिन दुआ, ललित किशोर पाण्डे, शमशाद भाई, उपेन्द्र सिंह, उमाशंकर पाठक, सत्यजीत विश्वकर्मा, हैदराबाद अली, सुरेश पुष्पकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन सचिव बैकुंठ नाथ गुप्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष सीपी गुप्ता द्वारा किया गया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 7355757272 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।