पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के कुशल निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एव अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पुलिस, स्वाट टीम एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त रुप से शनिवार को सायं समय 05.15 बजे मुखबिर की सूचना पर बाबा ढाबा लालगंज के पास से अपराध संख्या 209/19 धारा 379 से सम्बन्धित हाइवा नम्बर जेएच 09 एबक 9932 को बरामद कर 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। उक्त हाइवा के डीबीएल कैम्पस से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दिनांक 23/24.09.2019 को वादी मुकदमा संजीव कुमार पुत्र तारा प्रसाद सिंह निवासी अलकीन लीचीबगान लोवाडी राँची झारखंड मूल निवासी ग्राम कैथौली थाना बासडीह बलिया द्वारा थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 209/19 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कराया गया था। थाना प्रभारी लालगंज मय हमराह व स्वाट टीम प्रभारी मय टीम तलाश पतारसी सुरागरसी में लहंगपुर में चौकी के सामने मौजूद थे कि मुखबीर ने अवगत कराया कि चितांग डीवीएल कम्पनी से चोरी गये हाइवा को चोर डिस्पोजल नही कर पाये है वे उसे मध्य प्रदेश एरिया में ले जाकर रखे थे लेकिन उसका कोई ग्राहक न मिलने के कारण उस गाडी को लालगंज एरिया में कही लावारिस छोडना चाहते है जिसे ड्रमण्डगंज की तरफ से लालगंज क्षेत्र में छुपते छुपाते हुए ला रहे है। इस सूचना के आधार पर बाबा ढ़ाबा के पास खड़ी हाइवा में सो रहे हाइवा ड्राइवर अवनीश दूबे उर्फ अन्शू पुत्र दिनेश दूबे ग्राम करह पोस्ट पहाडी थाना शाहपुर जनपद रीवा मध्यप्रदेश को समय करीब 05.15 बजे गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि मै हाइवा का ड्राइवर हूँ दिनांक 23/24-09.2019 को रात्रि करीब 01.00 बजे अपनी हाइवा डीबीएल चितांग प्लांट परिसर में खडी करने के बाद योजना के तहत हाइवा नंम्बर JH 09 AB 9932 को स्टार्ट किया बिना किसी को बताये हाइवा लेकर वहाँ से निकल लिया और मेन सड़क पर आकर काका ढाबा एचपी पेट्रोल पम्प के पास जीपीएस नोच कर फेक दिया औऱ गाडी लेकर जब हनुमना पहुचा तो व्हेकिल असिस्टेंट अर्जुन सर को फोन करके बताया कि गाडी लेकर हम बार्डर सकुशल क्रास कर लिये है यह प्लान अर्जुन सर ही बनाये थे और गाड़ी ठिकाने लगाने की एवज में मुझे 50000 रुपया देने का लिए वादा किये थे , उन्होने सैमसंग कम्पनी का छोटा वाला दो मोबाइल खरीदा था, एक मुझे दिये थे और दूसरा अपने लिए लिये थे । उसी मोबाइल से घटना के पहले दो बार फोन करके हमे निर्देश दिये और मै जब गाडी लेकर हनुमना बार्डर पार कर गया तो मैने उनको बताया। घटना के बाद छुट्टी लेकर गाडी डिस्पोजल करने अर्जुन सर आये भी लेकिन गाड़ी का खरीदार न मिलने के कारण हम लोगो नें गाडी प्लाटं के आस पास कही लावारिस दशा में छोडने की योजना बनायी इसी लिये मैं हाइवा गाड़ी लेकर जा रहा था तथा बातचीत के अनुसार काका ढाबा पर अर्जुन सर का इन्तजार कर रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया तथा यह भी बताया कि कुछ देर में अर्जुन सर आने वाले है अवनीश दूबे के कथनानुसार अभियुक्त अर्जुन के आने का इन्तजार किया जाने लगा कि कुछ देर बाद एक व्यक्ति ढाबे की तरफ आता हुआ दिखाई दिया जिसे अवनीश दूबे इशारा कर बताया कि यही अर्जुन है जिसे समय करीब 05.40 सुबह पकड लिया गया नाम पता पूछा गया तो अपना नाम लालू राम उर्फ अर्जुन परमार पुत्र जयराम निवासी लदना थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश उम्र 31 वर्ष बताया पूछताछ कर हिला हवाली करते हुए अन्ततः बताया कि मै डिबीएल कम्पनी के चितांग प्लांट लालगंज पर व्हीकील असिंटेंट के पद पर नौकरी करता हूँ लालच में आकर मैने अवनीश दूबे ड्राइवर के साथ मिलकर हाइवा को चुरा कर बेचने का प्लान बनाया लेकिन ग्राहक न मिलने के कारण योजना सफल नही हुई इस लिये हम लोगो हाइवा को प्लांट के आस पास लावारिस छोडना चाहते थे पूछने पर बताए कि इस घटना में हम दोनो के आलावा अन्य कोई शामिल नही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण मे अवनीश दूबे उर्फ अंशू पुत्र दिनेश दूबे निवासी करह थाना शाहपुर जनपद रीवा, लालू उर्फ अर्जुन परमार पुत्र जयराम निवासी लदुना थाना सीतामऊ जिला मंदसौर, म0प्र0।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक श्यामबिहारी, उपनिरीक्षक श्यामजी यादव थाना लालगंज, राम स्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, धनन्जय कुमार पाण्डेय प्रभारी सेकेण्ड स्वाट टीम, कांस्टेबल धर्मवीर यादव स्वाट टीम, कांस्टेबल संदीप राय स्वाट टीम, कांस्टेबल
वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम, कांस्टेबलअजय यादव सर्विलांस टीम, कांस्टेबल राजू कुमार, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार थाना लालगंज शामिल रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप हमारे मोबाइल नंबर 7355757272 या संकटमोचन कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।