विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन समिति महिला विभाग की बैठक गुरूवार को कार्यक्रम संयोजक मनोज श्रीवास्तव के आवास पर संपनन हुई। कार्यक्रम संयोजक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि एक से दस नवंबर तक प्रस्तावित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का आयोजन महुवरिया स्थित बीएलजे मैदान मे होगा। बताया कि एक नवंबर को सुबह साढे सात बजे बरियाघाट से मशाल जुलूस निकाला जाएगा। जो बीएलजे मैदान मे यज्ञ मंडप पर पहुच कर समाप्त होगा।
श्री श्रीवास्तव ने सभी महिलाओ से 100 घरो मे संपर्क करने का आग्रह किये और सभी महिलाओ ने इसके लिए उन्हे आश्वस्त किया। बैठक मे पूर्व चेयरमैन राजकुमारी खत्री, निर्मला राय, मालती त्रिपाठी, उमा बरनवाल, बीना बरनवाल, डाली अग्रहरि, पूनम खत्री, कीर्ति अग्रवाल, श्वेता गुप्ता, गुजन गुप्ता, राधा विश्वकर्मा, संगीता मिश्रा, सरिता सिंह, नीलम मालवीय, अनिता जोशी, शिवकुमार राय, ओपी गुप्ता, अनिल बरनवाल, मनोज दमकल, संतोष साहू संतू, रविशंकर साहू आदि रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।