विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को ‘गांधी संकल्प पद यात्रा’ के तहत स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। मिर्जापुर के पवित्र स्थान विंध्याचल धाम से बावन बाबा महाराज तक चलाए गए स्वच्छता अभियान में श्रीमती पटेल ने न केवल लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया, बल्कि जनपद के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर सड़कों पर पड़े प्लास्टिक कचरे को उठाकर खुद डस्टबिन में डाला।
बता दें कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों से ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री के आह्वान के पर देश के सभी हिस्सों में गांधी संकल्प पद यात्रा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को विंध्याचल धाम से शुरू होकर बावन बाबा महाराज स्थल तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में श्रीमती अनुप्रिया पटेल के साथ नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, अलंकार जी, युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष हर्षित खत्री, अपना दल (एस) के पदाधिकारी राजकुमार पटेल, अवधेश पटेल, अभिषेक सिंह, घनश्याम सिंह, उदय पटेल इत्यादि वरिष्ठ पदाधिकारी लोग शामिल हुए।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।