विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल ने आर एम एस हाईस्कूल जमशेदपुर को 25-15 से भारी शिकस्त दी। जिसमे हेमंत ने दस और अरूण ने सात गोल किये। विपक्ष टीम के कप्तान आशुतोष यादव ने छ गोल किये। टीम का मुकाबला देखने लायक था। पंडित दीनदयाल उपाध्याय लखीमपुर खीरी और रेडियंट पब्लिक स्कूल पटना के बीच अंडर 17 बालक टीम का पहला क्वार्टर फाइनल हुआ जिसमे रेडियंट स्कूल की टीम ने टास्जीता किन्तु पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्कूल की टीम 21-8 विजेता रही। दूसरा क्वार्टर फाइनल डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल और डीएवी स्कूल बक्सर के बीच हुआ।
डैफोडिल्स की टीम विपक्षी टीम पर बहुत भारी पडी और 18-5 से भारी शिकस्त दी। तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच अंडर 17 बालक वर्ग का होली क्रास स्कूल बोकारो और ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल अलीगढ के बीच हुआ। जिसमे ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल अलीगढ की टीम 18-14 से विजेता रही। चौथा क्वार्टर फाइनल मैच आईएमएस हाईस्कूल जमशेदपुर और सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जमशेदपुर के बीच खेला गया। आर एम एस की टीम ने 16-9 से जीत दर्ज की।
दूसरे दिन का पहला सेमीफाइनल मैच सीपी पब्लिक स्कूल जमशेदपुर और डैफोडिल्स के बीच हुआ। अंडर 17 बालिका टीम मे डैफोडिल्स भारी पडी और तीन गोल से आगे नही बढने दिया। दूसरा सेमीफाइनल वाई एम सी ए इलाहाबाद और आइंस्टीन पब्लिक स्कूल लालगंज के बीच हुआ। आइंस्टीन की टीम ने 3-1 से जीत दर्ज की।
सनबीम एकेडमी ने अंडर 19 बालक वर्ग मे फाइनल जीता
ईस्ट जोन सीबीएसई हैंडबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन अंडर 19 बालक वर्ग मे सनबीम एकेडमी वाराणसी ने जीटी पब्लिक स्कूल झारखंड को 14-10 से हराकर फाईनल मैच मे हराकर विजय हासिल की। सनबीम के शशांक ने पाच गोल, नर्वदेश ने तीन गोल तथा रोहित मयंक और शुभम ने दो दो गोल किये। जीटी पब्लिक स्कूल के सदाकत हुसैन के सात गोल के बावजूद भी इस टीम को हार का मुंह देखना पडा।
डैफोडिल्स अंडर 17 बालक टीम फाइनल मे पहुची
अंडर 17 बालक वर्ग मे डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पब्लिक स्कूल लखीमपुर खीरी को 23-12 से जबर्दस्त शिकस्त देकर फाइनल मे अपनी पहुंच सुनिश्चित करने ली। दोनो टीम के शुरूआती दौर मे कडा मुकाबला था। दोनो टीम के खिलाड़ी एक दूसरे को चकमा देकर गोल करने का मौका तलाश कर रहे थे। यह देखकर दर्शक बार बार वाह वाह कह उठते थे। डैफोडिल्स टीम के निखिलेश और सफी ने पाच पाच गोल किये। नितिन आकाश ने चार चार, काशीराम ने दो और सोमेश रूपाशु ने एक एक गोल करके अपनी टीम को बढत दिलाई।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।