विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर स्वाट टीम और चील्ह थाने की पुलिस ने शुकरवार को सायं 110 ग्राम हेरोइन के साथ 2 शातिर हेरोइन तस्कर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक बरामद हेरोईन की कीमत 11 लाख रूपये बताई गई हैं।
स्वाट टीम को जरिये खास मुखबिर से सूचना मिली कि हेरोइन तस्कर रविन्द्र यादव उर्फ बेचू पुत्र कल्लू प्रसाद व उसका साथी सौरभ उर्फ गोलू सिंह पुत्र नन्हकू सिंह चील्ह बाजार में घर पर व बाजार में घूम -घूम कर हेरोइन बेच रहे है। इस सूचना पर स्वाट टीम द्वारा थाना चील्ह को सूचना देते हुये मय हमराह पुलिस बल के साथ दबिश दी गयी तो तीन लोग चील्ह कस्बे में हीरोइन बेचते हुये रंगे हाथ पाए गये।
शशएकाएक दबिश देकर दो लोंगो को पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति गली में कूद कर भागने में सफल रहा। पकड़े गये दोनो व्यक्तियों के कब्जे से 110 ग्राम हेरोइन (कीमती करीब 11 लाख) व बिक्री का 3225 रुपया तथा पाकेट साइज तौलने का इलेक्ट्रॉनिक तुला व पन्नी तथा अन्य सामग्री बरामद हुई। भागे हुये अभियुक्त के सबन्ध में गिरफ्तारी हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बंध में थाना चील्ह पर अपराध संख्या-116/19, 117/19 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग सभी हेरोइन तस्कर के विरुद्ध पंजीकृत कर जेल भेजा गया। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तो मे रविन्द्र यादव उर्फ बेचू पुत्र कल्लू प्रसाद निवासी मलाधरपुर थाना चील्ह और सौरभ उर्फ गोलू सिंह पुत्र नन्हकू सिंह निवासी चील्ह थाना चील्ह शामिल है।
अभियुक्त नन्हकू सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह निवासी चील्ह थाना चील्ह भागने मे सफल रहा। पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर द्वारा साफ एवम सख्त लहजे में चेतावनी दी गयी है कि जनपद में किसी भी दशा में मादक पदार्थों की विक्री या व्यापार नही होना चाहिये। गिऱफ्तारी बरामदगी करनें वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक रामस्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक धनंजय पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, उपनिरीक्षक संजीव सिंह, उपनिरीक्षक शिवजी सिंह थाना चील्ह, कांस्टेबल बृजेश सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र सरोज, कांस्टेबल राज सिंह राणा, कांस्टेबल राजेश यादव,
कांस्टेबल संदीप राय, कांस्टेबल धर्मवीर यादव, कांस्टेबल मनीष चौबे आदि रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।