विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल के जनपद मुख्यालय मे आरटीओ आफिस और पीएसी के मध्य स्थित होमगार्ड विभाग का जिला कार्यालय बिजली के लिए तरस रहा है। जिला कमांडेंट सहित उनके कर्मचारी विभागीय कार्य को निबटाने के लिए दिन मे भी बिजली आने की बाट जोहते मंगलवार को नजर आये। मंगलवार को कमांडेंट शैलेन्द्र प्रताप सिंह को कई प्रकार के रिपोर्ट प्रयागराज और मुख्यालय भेजना था। वे अपने टेबल पर कागज़ पत्तर का ढेर लेकर बैठे थे कि रिपोर्ट तैयार कराकर मेल कर दिया जाय। लेकिन बिजली गोल थी। घंटे भ्रष्टाचार जली गोल ही रही। ऐसे मे बिना पंखे की गर्मी के साथ ही कंप्यूटर प्रिंटर से काम ले पाना भी मुश्किल हो गया था। पूछने पर बताया गया कि कार्यालय की बिजली ग्रामीण पोल से जोडी गयी है जिसके कारण आपूर्ति का कोई भरोसा नही, हम और हमारे कर्मचारी बिजली आने की बाट जोहते रहते है। उन्होने कहाकि यदि होमगार्ड कार्यालय की बिजली शहरी पोल से जोड़ा दिया जाय तो राहत हो जाएगी। ऐसे मे शीघ्र ही अधिशासी अभियंता द्वारा इस विभाग की बिजली समस्या शहरी पोल से जोडकर दूर किया जाना अत्यंत आवश्यक होगा।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।