0 बुधवार को भटौली पुल कई घंटे रहा जाम, एक्सीडेन्टल दृश्य घबरा रहे थे लोग
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
देहात और करवा थाना के बार्डर पर स्थित भटौली पुल के देहात कोतवाली क्षेत्र मे बुधवार को पुल पर कई घंटे लगातार एक भोजपुरी फिल्म की सूटिंग लोगो के लिए मुसीबत का सबब बन गयी। लगातार कई घंटे तक सीन के लिए इन्हे परमिशन किसने और कैसे दी। दी या नही दी, बात जो भी हो, पर इनके चलते दोपहर मे कई घंटे तक लोगो को यात्रा मे असुविधा हुई। यही नही पुलिस के ऊपर फरमाया जा रहा एक्सीडेन्टल दृश्य देख रहे लोग भले ही सूटिग का मजा ले रहे थे लेकिन आने जाने वाले उसे वास्तविक एक्सीडेंट समझकर घबरा जा रहे थे और भीडभाड इस कदर कि आने जाने वाले के लिए पुल/ सडक पर रास्ता नही थी।
फिल्म मे एक दृश्य की सूटिंग गंगा जी के नीचे जाकर किया जा रहा था। फिल्म सूचना संबंधित कैमरा मैन वगैरह की टीम गंगा किनारे उस स्थान पर थी जहाज मिट्टी भी दलदली नजर आ रही थी। और उसे देखने के लिए सैकड़ो बच्चो का हुजूम नीचे गंगा तट के पास पहुचा था। छोटे छोटे बच्चे इसे देखते समय हादसे का शिकार भी हो सकते थे। लेकिन फिल्म की सूटिंग करने वालो को इससे क्या मतलब। लेकिन स्थानीय प्रशासन को ऐसे खतरेबल स्थानो पर फिल्म के सूटिग के लिए परमिशन नही देना चाहिये और यदि दिया भी जाये तो उस स्थान पर सुरक्षा के मुकम्मल इन्तजाम के साथ ही प्रशासन की उपस्थिति अवश्य रहनी चाहिए ताकि कोई अनहोनी न हो सके।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।