पडताल

आईटीआई कालेज परिसर में निर्माणाधीन ड्राईविंग ट्रेनिंग इन्टीच्यूट का निरीक्षण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
नोडल अधिकारी अरविन्द कुमार अपने जनपद भ्रमण के दौरान आर0टी0ओ0 कार्यालय के निरीक्षण के बाद आई0टी0आई0 कालेज परिसर में निर्माणाधीन ड्राईविंग ट्रेनिंग इन्टीच्यूट का निरीक्षण किया। 479.54 लाख की लागत से निर्मित इस ट्रेनिंग सेन्टर को दिसम्बर तके पूर्ण कराने का निर्देश प्रमुख सचिव द्वारा दिया गया है। इस दौरान गठित टेक्निकल टीम के द्वारा गुणवत्ता की जाॅंच के लिये निर्माण में लगाये गये मैटेरियंल को सेम्पुल के तौर पर लिया गया। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर सी0एन0डी0एस0 ने बताया कि योजना की कुल लागत के सापेक्ष अभी तक वित्ीय वर्ष 2018 में 192.22 लाख तथा वर्ष 2019 में 200 लाख अवमुक्त किया गया। योजना पर अभी 87.32 लाख अवशेष है जो अभी प्राप्त होनी है।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मुख्य भवन के अन्तर्गत प्रशासनिक कक्ष, गार्ड रूम, रोड, हार्टीकल्चर, पेब्डकार पार्किग, एच-ट््रैक,, बी0ट््रैक,, थ्री प्वांइट दर्न ट््रैक,वाउड््रीवाल, मेन गेट आदि बनाया जा रहा है। बताया कि मुख्यभवन के द्वितीय तल का स्लैब डालने का कार्य पूर्ण हो चुका है। द्वितीय तल का आन्तरिक कार्य वं हा्य प्लास्टर कार्य प्रगति पर है वं सेनेटरी तथा आन्तरिक विदयुतीकरण एवं पुट्टी का कार्य प्रगति पर हेै। तदुपरान्त पालीटेक्निक परिसर में निर्माणाधीन लाइब्रेरी व रीडिंग भवन का निरीक्षण का भी निरीक्षण किया गया जिसे भी दिसम्बर तक पूर्ण करने का आश्वासद कार्यदायी संस्था द्वारा दिया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, अपर जिला मजिस्ट्रेट यू0पी0 सिंह, एआरटीओ प्रशासन रविकान्त शुक्ला, उप जिलाािधकारी गौरव श्रीवास्तव के अलावा अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!