मीरजापुर @ विन्ध्य न्यूज
जिला अधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज शहर कोतवाली व उसके बाद पुलिस लाइन स्थित महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। शहर कोतवाली के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आगन्तुक रजिस्टर व जन शिकायत रजिस्टर का निराक्षण किया। रजिस्अर के प्रथम पेज पर रजिस्टर के समस्त पेज संख्या प्रमाणित न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा सम्बंधित एस0एच0ओ0 को निर्देशित किया कि सभी रजिस्टरों पर पेज संख्या प्रमाणित किया जाये तथा सभी पेज पर संख्या डाला जाये।
तदुपरान्त गुण्डा एंक्ट व जिला बदर रजिस्टर के दौरान कि कुछ मामलों को गुण्डाएक्ट लगाने के लिये जिलाधिकारी कार्यालय में भेजा गया है, जिस पर अपर जिलाधिकारी व पेशकार कलेक्ट््रेट से न्यायालय में तिथि लगावाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान यहय भी कहा गया कि गुण्डाउक्ट व अन्य अपराधों में अपराध संख्या भी लिखा जाये। उन्होंने निर्देथ्शत किया कि आगन्तुक रजिस्टर में जो व्यक्ति मिलने के लिय आ रहा है किस उद्देश्य से आया है विवरण भी लिखा जाये। त्याहार रजिस्टर के निरीक्षण में पाया गया कि विगत दीपावली के त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार का कहीं विवाद नहीं पाया गया था त्योहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। थाना समाधान रजिस्टर पर भी पेज संख्या प्रमाणित करने का निर्देश दिया गया।
बताया गया कि विगत थाना दिवसों में अब तक कुल 30 प्रकरण आये जिसमें सभी का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने थानें में खडी मोटरसाइकिलों को नियमानुसार नीलाम कराने का भी निर्देश दिया। थानके बार के शौचालय को ओर सफा-सुथरा रखने का निर्देश दिया।
थाना समाधान दिवस में सुनी समस्यायें
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज शहर कोतवाली निरीक्षण के पूर्व शहर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में आये फरियादियों को भी सुना। इस दौरान महेश पुत्र कल्लूराम निवासी रमई पट्टी ने शिकायत की कि बगल के कुछ दबंग किस्म के लोगों के द्वारा रास्ता रोक दिया गया है जिसे जिलाधिकारी ने सम्बंधित लेखपाल व एसओ को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर आज ही रास्ता खोलवाये तथा मामले का निस्तारण करकाये। आवास विकास डमरौली निवासी सियाराम ने शिकायत की कि मकान बनाने में कुछ लोगों के द्वारा विवाद उत्पन्न किया जा रहा है जिसमें जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को मौके पर जाकर निरीक्षणोंपरान्त निस्तारण के निर्देश दिये। इसी प्रकार गुलाब निवासी सुन्दरघाट के साथ कुछ लोगों द्वारा मार-पीट की घटना की शिकायत की गयी जिस आज निस्तारित करने का नर्देश दिया गया।
महिला थाना का निरीक्षण
जिलाधिकारी श्री अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह पुलिस लाइन स्थित महिला थाना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में बताया गया कि कुल 30 स्टाफ में 23 महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान आगन्तुक रजिस्टर को देखा गया, जिसमें पेज संख्या प्रमाणित ळै परन्तु सभी पेजों पर पेज संख नहीं लिखा गया है लिखने का निर्देश दिया गया। मुलाकाती के दौरान आज कोई नहीं आया दिनांक 18 अक्टूबर को एक व्यक्ति जिगना से मुलाकाती में आया परन्तु किस उद्देश्य से नहीं आया दर्ज नहीं किया गया है किसा कारण मुलाकाती आये हैं उसका विवरण दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। अपराध रजिस्टर का निरीक्षण गया। सम्बंधित थाना प्रीारी गीता राय ने बताया कि जनरेटर में तेल न मिलने के कारण लगभग दो वर्ष से नहीं चलाया जा रहा हैं इसी प्रकार कम्प्यूटर कक्ष व थाना प्रीारी व जी0डी0 कक्ष में जोडने वाले कमरा के बीच के दरवाजा टूट गया है, जिसे जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्राथमिकता पर बदलवाने तथा जनरेटर के लिये तेल उपलब्ध कराने को कहा गया। महिला थाना का मुख्य गेट खालेने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार महिला थानें के गेट पर ई0ओ0 मीरजापुर से एक बडा लाइट लगाने का निर्देश दिया गया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।