0 कार्तिक कृष्ण पक्ष की सप्तमी अष्टमी तिथि से 17 दिन तक करते हैं अनुष्ठान
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों के कल्याण के लिए केदारनाथ के गुफा में तप किया, वही उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद में एक ऐसे भी विधायक हैं, जो विगत 26 वर्षों से लगातार प्रत्येक वर्ष 17 दिन तक पूर्ण रूप से सन्यासी का जीवन व्यतीत करते हुए लगातार 17 दिनों तक विंध्य पर्वत श्रृंखला के गोद में वेदमाता गायत्री की आराधना में लीन रहते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं मिर्जापुर के नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र की। जो इन दिनों वेदमाता गायत्री की आराधना में विंध्याचल स्थित मां विंध्यवासिनी दरबार से लगभग 6 किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत श्रृंखला में तब में लीन हैं।
रविवार को भास्कर टीम उक्त तपस्थली पर पहुंची और उनसे मुलाकात कर उद्देश्य जानना चाहा तो उनका कहना था कि मैं विगत 26 वर्षों से लोक कल्याण, राष्ट्रहित एवं सनातन धर्म स्थापना के उद्देश्य से अपने युवावस्था से ही वेदमाता गायत्री की आराधना प्रत्येक वर्ष लगातार 17 दिन तक घर परिवार छोड़कर इसने पर्वत की श्रृंखला में करने के लिए निवास करता हूं। उन्होंने बताया कि अब से 26 वर्ष पहले जब हमने वेदमाता गायत्री की आराधना का शुभारंभ विंध्य पर्वत श्रृंखला पर किया था तो उन दिनों तरह-तरह के जंगली जीव जंतु भी इधर से गुजरते थे, किंतु बचते बचाते अपने आराधना में लगा रहता था।
बता दें कि नगर विधायक श्री मिश्रा कल कार्तिक छठ दिन शनिवार से अपने 17 दिवसीय गैरसांसारिक, गैर राजनैतिक, बल्कि यूं कहें कि पूर्ण वानप्रस्थ जीवन में विंध्य पर्वत श्रृंखला में वेदमाता गायत्री की आराधना शुरू कर दिए उन्होंने बताया कि वह प्रत्येक दिन अर्धरात्रि के बाद 2:40 बजे जागरण करते हैं और पूरे दिन नित्य क्रिया आदि से निवृत होने के साथ ही वेदमाता गायत्री की आराधना में लोक कल्याण के लिए लीन रहते हैं।
उनका यह आराधना लगातार 17 दिन तक प्रत्येक वर्ष चलता है। बताया सायंकाल वेद माता गायत्री की आरती के बाद आसपास से आने वाले बालक बालिकाओं एवं नर नारियों को सैकड़ों की संख्या में प्रसाद का वितरण भी करते हैं। वेदमाता गायत्री की पूजा आराधना के बाद विधायक श्री मिश्र उसी स्थल पर जमीन पर ही शयन भी करते हैं।
17 दिन तक नमक और चीनी से करते हैं परहेज
आराधना के दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र नमक और चीनी का लगातार 17 दिन तक पूर्ण रूप से परहेज करते हैं अनुष्ठान के दौरान एवं दूध का ही प्रयोग करते हैं दूध की मात्रा 24 घंटे में केवल 2 से 3 पाव ही होती है।
अनुष्ठान स्थल पर्वत श्रृंखला में मौजूद है स्वयंभू श्री गणेश
विंध्य पर्वत श्रृंखला कि जिस पहाड़ी पर नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र माता गायत्री अनुष्ठान में 17 दिन तक लीन रहते हैं, उसी अनुष्ठान स्थल पर काफी बड़े पर्वत श्रृंखला के बीचो बीच स्वयंभू श्री गणेश भगवान की आकृति प्रतीत होती है। ऐसे में स्वयंभू श्री गणेश भगवान की आराधना भी करते हैं। उन्होंने एक आश्चर्य की बात यह भी बताया कि पर्वत श्रृंखला में बने स्वयंभू गणेश भगवान के नीचे एक बहुत ही छोटा चूहा मौजूद है उस चूहे को उन्होंने भास्कर टीम को दिखाया भी।
हवन कुंड में नित्य प्रति करते हैं हवन
अनुष्ठान के दौरान नगर विधायक वेदमाता गायत्री के मंत्र जप के साथ ही साथ हवन कुंड में आहूति भी करते हैं इसके लिए उन्होंने वेदमाता गायत्री किए झोपड़ी नुमा मंदिर के बाहर ही हवन कुंड की स्थापना भी करा रखी है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।