विमलेश अग्रहरी, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज।
क्षेत्र के बहुआर गांव के रविन्द्रालय मंडप में चल रहे नौ द्विवसीय राम कथा के दौरान रविवार को सुबह साढे आठ बजे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग एवं दिब्यांग जन मंत्री अनील राजभर ने दीप प्रज्ज्वलित एवं मानस पीठ पर माल्यार्पण किया।इस दौरान राम कथा समिति के प्रमुख व्यवस्थापक रविप्रकाश तिवारी एवं अवधेश सिंह ने मंत्री का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्तरम भेंट कर स्वागत किया।पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री ने किसी राजनीतिक सवाल का जवाब देने में असमर्थता जाहिर की।कहा कि यहां धार्मिक कार्यकम मे शामिल होने आया हूँ।यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे कार्यक्रम में आने का मौका मिला है।चाहता हूँ कि धर्म व राम नाम की चर्चा हर जगहों पर हो।इस दौरान रविप्रकाश तिवारी,अवधेश सिंह, अरबिन्द पाण्डेय, सुशील सिंह,जिला पंचायत सदस्य सुर्यमुनी तिवारी,बप्पी तिवारी,ब्लाक प्रमुख शिवेन्द्र बहादुर सिंह,एसडीएम चुनार जंगबहादुर यादव, डवक चौकी इंचार्ज चन्द्र कांत तिवारी, शिवमंगल बियार, विजेंदर सिंह ,गामा बियार,हिरा बियार, बृजनाथ चौबे,राजेश दूबे,सुशील कुमार, आलोक दूबे,आनंद सिंह,अभय तिवारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
विप्र, गुरू, गाय एवं देवता की सेवा करनें से सुख, शांति, समृद्धि एवं सम्मान मिलता है:
पं विजय लक्ष्मी शास्त्री
जमालपुर-मिर्जापुर
क्षेत्र के बहुआर गांव के रविन्द्रालय में चल रहे नौ दिवसीय रामकथा के दौरान चौथे दिन मौसम खराब होने के चलते शनिवार को नहीं हुआ वहीं कथा रविवार को सुबह आठ बजे हुआ। गोरखपुर से पधारी कथा वाचिका मानस कोकिला पं विजय लक्ष्मी शास्त्री ने कहा कि विप्र गुरू गाय एव देवता की सेवा करनें से मनुष्य को सुख शांति समृद्धि एवं सम्मान मिलता है।मनुष्य को इन चारों का सम्मान करना चाहिए।मनुष्य की पहचान, आचरण,
शिक्षा व संस्कारों से होते हैं। जिनके पास यह तीनों हो ऐसे धर्मशिल व्यक्ति के पास लक्ष्मी स्वयं आती है। कहा कि राजा दशरथ व महारानी कौशल्या धर्मशिल के प्रतिक थे। जिन्होंने विप्र गुरू गाय व कुल देवता की सेवा करके साक्षात लक्ष्मीस्वरूपा माता सीता को बहू के रूप मे पाया। कथा को विस्तार देते हुए श्रोताओं से कहा कि कलयुग में इन चारो का अपमान किया जा रहा है।जिसके चलते पाप बढता जा रहा है।पाप का समूल नष्ट करने के लिए मनुष्य के अन्दर दया क्षमा शिल सम्मान का भाव होना चाहिए तथा संतो का संगत करना चाहिए। इस दौरान कथा में रविप्रकाश तिवारी,अवधेश सिंह, चन्द्रशेखर,विजेन्द्र सिंह, वरूण प्रकाश, बप्पी तिवारी, जंग बहादुर सिंह, बबलू सिंह, दिलीप सिंह, सरिता तिवारी, राजनंदनी सिंह, आरती सिंह, मंजू सिंह सहित सैकड़ों नर नारी श्रोताओं ने राम कथा का रसास्वादन किया। संचालन पत्रकार राजेश दूबे ने किया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।