विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विन्ध्य न्यूज
150 वीं महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर संकल्प पद यात्रा छानबे विधानसभा के अंतिम दिन हलिया विकास खंड के बरी गांव से पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल छानवे विधायक राहुल प्रकाश कोल भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा व अपना दल कार्यकर्ताओं के साथ बरी गांव स्थित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पदयात्रा शुरू की। पद यात्रा हलिया बाजार होते हुए भटवारी गांव स्थित संत कबीर राष्ट्रीय महाविद्यालय में महात्मा गांधी के चित्र पर सांसद अनुप्रिया पटेल माल्यार्पण की। इस दौरान महाविद्यालय में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पद यात्रा के प्रभारी श्याम बहादुर सिंह ने पद यात्रा में शामिल सांसद अनुप्रिया पटेल व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के शामिल होकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन कर स्वागत किया।
छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए आगे आने की जरूरत है उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर घर स्वच्छता की अलख जगाने के लिए कहा। स्वच्छता अभियान में देश के प्रत्येक नागरिक की भागीदारी होनी चाहिए।
सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहाकि महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर शुरू की गई गांधी संकल्प यात्रा ऐतिहासिक रही जो पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित करती है उन्होंने महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए तन मन से जुटने की अपील की।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने पदयात्रा की मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल व भाजपा, अपनादल एस कार्यकर्ताओं के पद यात्रा में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सांसद अनुप्रिया पटेल तथा छानवे विधायक राहुल प्रकाश कोल ने महाविद्यालय में पौधरोपण किया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष हलिया विपुल सिंह ने ब्लाक मुख्यालय पर कर्मचारियो को न रूकने की सिकायत की जिससे जनता की समस्या का निस्तारण नही हो पाने की बात सांसद से कहा। सुरक्षा व्यवस्था में प्रभारी निरीक्षक देवी वर शुक्ल मय फोर्स मौजूद रहे। इस दौरान रमाशंकर पटेल, रमाकांत पटेल, राजू दुबे, श्याम बहादुर सिंह, हरिशंकर तिवारी, पिन्टू केशरी, मुकेश सिंह, पुष्पराज सिंह, सियाराम सोनी, रमेश , प्रमोद पांडेय , विनोद कोल , लाल जी मौर्य, ज्ञानेश्वर दुबे, जनार्दन कोल, तुलसी पाल , डॉ एस पी सिंह पटेल, अशोक तिवारी, रामकृष्ण राय, सुखी चंद सिंह, ताराचंद अग्रहरी , पुष्पेन्द्र सिंह, उमारमण सिह, पंकज सिंह चदेल, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।