आरोप-प्रत्यारोप

कमला आर्य कन्या पीजी कॉलेज में दोबारा चुनाव कराने की मांग

  • 0 अध्यक्ष पद की  प्रत्याशी रही सृष्टि अग्रहरि ने लगाया छात्र संघ चुनाव में धांधली का आरोप
0  आरोप:  मतदान करने वाली छात्राओं  की संख्या कम  और मतपत्रों की संख्या ज्यादा  सीसी कैमरे से हो इसकी पड़ताल
मिर्जापुर @  विन्ध्य न्यूज 
 नगर के कमला आर्यकन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में मंगलवार को संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव के उपरांत मतगणना परिणाम की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन बुधवार को कालेज परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया,जब छात्र संघ की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी रही सृष्टि अग्रहरि ने  दर्जनों छात्राओं के साथ प्रधानाचार्य से मुलाकात कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया। उसने मांग किया कि चुनाव पुनः कराया जाए, चुनाव में भयंकर गड़बड़ी की गई है। जिस पर प्रधानाचार्य  नीलम अस्थाना ने उसे अप्रत्यक्ष रुप से शैक्षिक कैरियर बर्बाद कर देने की धमकी तक दे डाल। यही नहीं, सृष्टि ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य  ने उसके व्यक्तिगत जीवन पर भी कटाक्ष किया।
      उल्लेखनीय है कि उक्त महिला महाविद्यालय में मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव विभिन्न पदों के लिए संपन्न हुआ। इसके साथ ही मतगणना का कार्य भी संपन्न हुआ। तत्पश्चात विजई पदाधिकारियों की घोषणा भी उसी दिन कर दी गई।.प्रधानाचार्य के मुताबिक छात्रा ने मंगलवार को ही धांधली का आरोप लगाया था, जिस पर पुनर्तगणना कराने की बात कहीं गई।
बताते हैं कि छात्र संघ की असंतुष्ट अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सृष्टि अग्रहरि बुधवार को दर्जनों छात्राओं के साथ कालेज परिसर स्थित प्रधानाचार्य के कक्ष में पहुंची और उसने एक बार फिर चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए पुनः चुनाव कराए जाने की मांग की।
उसका आरोप था कि चुनाव के दौरान उपस्थित छात्राओं की संख्या कम थी, जबकि मतगणना में प्रयुक्त मतपत्रों की संख्या अधिक थी इसके लिए उसने मांग किया कि महाविद्यालय परिसर में लगे सीसी कैमरे की फुटेज से मतदान के लिए उपस्थित हुई छात्राओं की संख्या की गिनती की जाए और उसका मिलान मतपत्रों की संख्या से किया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन प्रधानाचार्य ने स्पष्ट लहजे में कहा कि मैं रिकाउंटिंग करा चुकी हूं और अब किसी भी सूरत में पूर्ण मतगणना नहीं होगा। ज्यादा इधर-उधर करोगी, तो तुम्हारा एजुकेशन कैरियर भी खराब कर देंगे अगर तुम्हें कुछ करना है तो जा के ऊपर शिकायत करो, मुझसे पूछा जाएगा तो मैं जवाब दूंगी। अध्यक्ष प्रत्याशी ने जिलाधिकारी से मांग की है कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में मतदान के लिए पहुंचने वाली छात्राओं की संख्या की गणना और मतपत्रों की गणना से मिलान किया जाए अगर यह संभव नहीं है, तो कमला आर्य कन्या पीजी कॉलेज में चुनाव की प्रक्रिया दुबारा कराई जाए ताकि कथित रूप से की गई गड़बड़ी की शिकायत दूर हो सके।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 7355757272 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!