विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
जिले की थाना कछवां पुलिस द्वारा मंत्री का रिश्तेदार बताकर लोगो को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपया हड़पने वाले वाछिंत अभियुक्त को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक थाना कछवां क्षेत्र के निवासी संग्राम विश्वकर्मा पुत्र नवरतन विश्वकर्मा निवासी सेमरी थाना कछवां के तहरीर के आधार पर नौकरी दिलाने के नाम पर दिनेश मौर्य पुत्र शीतला प्रसाद निवासी गोधना थाना कछवां द्वारा 1.50 लाख रुपये हड़पने के संबंध मे थाना कछवा पर अपराध संख्या-173/19 धारा 406, 419, 420, 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग के विवेचना के क्रम में निरीक्षक रामबचन यादव चौकी प्रभारी भैसा थाना कछवां मय हमराह कांस्टेबल देवेन्द्र पाण्डेय , कान्स्टेबल इमरान उल्ला द्वारा कार्यवाही करते हुए मंगलवार को समय सुबह 10.30 जरिये मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त दिनेश मौर्य पुत्र शीतला प्रसाद निवासी गोधना थाना कछवां को उसके घर से गिरफ्तार किया गया,अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है इस प्रकार के अपराध करने का अभ्यस्त है, इसके विरुद्ध तीन और आपराधिक मुकदमें थाना कछवां पर व एक मुकदमा थाना मड़िहान पर पंजीकृत है। आपराधिक इतिहास और गौर करें तो अपराध संख्या 267/13 धारा 406, 414, 420, 467, 468, 471 आईपीसी थाना कछवां, अपराध संख्या-660/15 धारा 457, 380, 411 आईपीसी थाना कछवां, अपराध संख्या 144/18 धारा 419,420 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट थाना कछवां, अपराध संख्या-173/19 धारा 406, 419, 420, 506, आईपीसी थाना कछवा और पांच संख्या-308 धारा 406, 419, 420 आईपीसी थाना मड़िहान मीरजापुर मैं दर्ज किया गया है।