Uncategorized

प्रत्येक 15 दिन पर निस्तारण की समीक्षा की जाएगी: जिलाधिकारी

0 संपूर्ण समाधान दिवस: आइजीआरएस मे प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध तरीके से करें निस्तारण: जिलाधिकारी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर @ विंध्य न्यूज़
जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल एवं पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने तहसील चुनार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों के समस्याओं को सुना तथा उसे न्यायपूर्ण ढंग एवं समय बद्ध तरीके से निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया l इससे चुनार तहसील दिवस में कुल प्राप्त 127 प्रार्थना पत्रों में से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों प्रेषित किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण आख्या संबंधित तहसील उपलब्ध कराएं l जिलाधिकारी ने कहाकि आइजीआरएस एवं संपूर्ण समाधान दिवस तथा ऑनलाइन प्राप्त शिकायत पत्रों की जांच माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा शासन स्तर पर प्रत्येक माह किया जा रहा है l जिलाधिकारी  ने कहाकि उनके स्तर से भी प्रत्येक 15 दिन पर निस्तारण की समीक्षा की जाएगी समीक्षा के दौरान यदि किसी विभाग का प्रार्थना पत्र डिफाल्टर की असली में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिलाधिकारी ने कहा कि लंबी से शिकायत प्रार्थना पत्रों को अधिकारी स्वयं रुचि लेकर निस्तारण सुनिश्चित कराएं कथा प्रतिदिन अपने कंप्यूटर पर फोल्डर को खोल कर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करेंl समाधान दिवस में जिला अधिकारी द्वारा राजस्व पैमाइश से संबंधित मामलों को संबंधित लेखपाल अथवा कानूनगो पुलिस अधिकारियों के साथ टीम बनाकर मौके पर भेजा गया तथा निर्देश किया गया कि मामले का निस्तारण कर कल तक तहसील में अवगत करा दें l समाधान दिवस में राजस्व  विभाग से संबंधित पैमाइश व जमीनों व मकानों पर जबरदस्ती कब्जा के मामले प्राप्त हुए l विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन सहित दिव्यांगजन पेंशन के लिए प्रमाण पत्र बनवाने आए फरियादियों से जिला अधिकारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा तहसील में ही काउंटर लगाकर आज ही लोगों का प्रार्थना पत्र भरवाया जाए lतदुपरांत जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए l रपुरिया गांव में आगनबाडी केंद्र के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के बाद भी भवन न बनने की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को संबंधित एजेंसी से मिलकर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया गयाl गांव में सफाई कराने की प्रार्थना पत्र पर जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई कर्मियों की पांच पांच लोगों की टीम बनाकर प्रत्येक गांव की जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित अधीनस्थ अधिकारियों से सफाई सुनिश्चित कराएंl इसी प्रकार शौचालय पेंशन दाखिल खारिज के बाद कब्जा दिलाने आयुष्मान भारत चकबंदी के आदेश के बाद खतौनी में नाम चढ़ाने अवैध खनन आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई जिसका संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह के अंदर प्रकरण को निस्तारित आख्या उपलब्ध कराएं l ग्राम गंगोदरा निवासी कमलेश कुमार ने शिकायत किया कि भारतीय स्टेट बैंक शाखा पडरी शाखा का ग्राहक सेवा केंद्र दूल्हाडॉल के नाम से स्थित है जिसके प्रबंधक विजय कुमार सिंह है l ग्रामीणों के द्वारा अपने खाता में लेनदेन करते चले आ रहे हैं परंतु 3 माह से खाताधारकों के खाते में जमा पैसा गायब है जिसकी जांच के लिए जिलाधिकारी द्वारा लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि जांच कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें l संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीओ वन विभाग चुनार व अधिशासी अभियंता सिंचाई चुनार खंड के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गई l इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे l
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!