खास खबर

साउथ कैंपस की डिप्टी चीफ प्राक्टर ने किया भगवा ध्वज का अपमान, जिला कार्यवाह ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा तहरीर

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह चंद्रमोहन सिंह ने पुलिस अधीक्षक को इस मामले में  सौपे गए शिकायती पत्र में कहां है कि 12 नवंबर को प्रातः 6:30 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीएचयू साउथ परिसर के स्टेडियम में विगत 7 वर्षों से मधापार लगने वाली शाखा चल रही थी शाखा के दौरान किरण दामले डिप्टी चीफ प्रॉक्टर बीएचयू दक्षिणी परिसर ने भगवा ध्वज जो हिंदू धर्मावलंबी के आस्था व भाव से हुआ हृदय की अनंत गहराइयों से जुड़ा है, का अपमान किया।
       उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए पत्रक में बताया है कि जिस प्रकार हिंदू धर्म में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है उसी प्रकार परम पवित्र भगवा ध्वज स्थापित करते समय प्राण प्रतिष्ठा मानी जाती है। संघ की शाखा में उस समय नीरज द्विवेदी पुत्र श्री कैलाश नाथ द्विवेदी सहित 25 की संख्या में स्वयंसेवक मौजूद थे और शाखा अपने निरंतर कार्यक्रम के अनुसार चल रही थी कि उसी दौरान सुबह समय 7:00 बजे के लगभग विधर्मी आशा से परम पवित्र भगवा ध्वज का अपमान करने के उद्देश्य से किरण दामले द्वारा हिंदू आस्था के प्रतीक परम पवित्र भगवा ध्वज को उखाड़ लिया वह जमीन पर पटक दिया गया जब वहां पर उपस्थित स्वयंसेवक नीरज द्विवेदी व अन्य ने उनको इस प्रकार का कृत्य करने से मना किया और कहा कि परम पवित्र भगवा ध्वज हमारी धार्मिक आस्था का प्रतीक है तो यह सुनकर बीएचयू साउथ कैंपस में नियुक्त डॉ किरण दामले नीरज द्विवेदी को गाली गलौज देने लगी और अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि मैं हिंदुओं की धार्मिक आस्था के प्रतीक भगवा ध्वज को नष्ट कर दूंगी। साथ ही यह भी कहा कि राम मंदिर पर आए फैसले को भले पूरा देश मंदिर करें, लेकिन मुझे यह फैसला मंजूर नहीं है और मैं इस भगवा ध्वज को उखाड़ कर जमीन पर फेंक कर पूरे संदेश में यह संदेश दे रही हूं कि न्यायालय के इस फैसले का विरोध किया जाए, पत्र में यह भी कहा गया है कि उनके द्वारा जान बूझकर यह कृत्य उस समय किया जा रहा है जिस समय पूरे देश में केंद्र सरकार व राज्य सरकार विपक्षी किरण दामले द्वारा इस प्रकार किए गए कृत्य से मेरा वह लाखों करोड़ों लोगों की धार्मिक भावना आहत हुई है, व ठेस पहुंची है।
पत्रक में कहा है कि किरण दामले द्वारा किया गया कृत्य से जानबूझकर बहुसंख्यक वर्ग को अपमानित किया गया है। साथ ही साथ विपक्षी किरण दामले द्वारा जानबूझकर देश के सांप्रदायिक सौहार्द की भावना को तोड़ने का कुत्सित प्रयास किया गया है। ऐसी दशा में विपक्षी किरण दामले के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की मांग जिला कार्यवाह चंद्रमोहन सिंह पुत्र स्वर्गीय राम कुमार सिंह निवासी भैसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा जिला मिर्जापुर द्वारा की गई है। इसके पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय पदाधिकारी सोहनलाल श्रीमाली एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व पदाधिकारी नितिन विश्वकर्मा सहित दर्जनभर स्वयंसेवक बीएचयू साउथ कैंपस बरकछा पहुंचे और इस संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक बोले:  थाने पर दी गई तहरीर कायम हो रहा मुकदमा
इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ० धर्मवीर सिंह से बात किए जाने पर बताया गया कि जिला कार्यवाह द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है और संबंधित के खिलाफ मुकदमा कायम किया जा रहा है।
देर रात डिप्टी चीफ प्रॉक्टर के खिलाफ देहात कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
आज दिनांक 12.11.2019 को रात १० बजे पीआरओ सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली देहात पर वादी चंद्र मोहन सिंह पुत्र स्व0 राजकुमार सिंह निवासी भैंसहिया टोला थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर की तहरीर के आधार पर विपक्षी किरण दामले पत्नी पीयूष आर्य डिप्टी चीफ प्रॉक्टर बी0एच0यू0 दक्षिणी परिसर मिर्जापुर द्वारा भगवा ध्वज को विद्वेष पूर्ण भावना से उखाड़ कर फेंकने गाली गलौज करने और धमकी देने के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0- 333/19 धारा 153A, 295 A, 504, 505 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!