० आगमन के सुरक्षा के दृष्टिगत अष्टभुजा विंध्याचल स्थित हैलीपैड का निरीक्षण किया गया
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
सोनभद्र के वनवासी कल्याण आश्रम में राष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल होने आने के सुप्रभात के साथ ही मां विंध्यवासिनी के विन्ध्य धाम में भी राष्ट्रपति के आने की पूरी संभावना जताई जा रही है। संभावनाओं पर गौर करें तो बुधवार को सायं जिलाधिकारी मिर्ज़ापुर व पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा २९ नवंबर को राष्ट्रपति के जनपद मिर्ज़ापुर आगमन के सुरक्षा के दृष्टिगत अष्टभुजा विंध्याचल स्थित हैलीपैड का निरीक्षण किया गया। बहर हाल अभी तक राष्ट्रपति के विन्ध्याचल में आगमन की कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि विन्ध्याचल मंडल के सोनभद्र जनपद में महामहिम का आगमन होने जा रहा है। इस मंडल की ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व की जगत जननी मां विंध्यवासिनी के दरबार में राष्ट्रपति महोदय हाजिरी लगा सकते हैं, ऐसे में उनके आगमन की तैयारियां मिर्जापुर में भी जोरों पर चल रही है। पुलिस प्रशासन के साथ ही जनसामान्य भी 29 नवंबर की तैयारी में जुट गए हैं। हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल मौजूद रहे।