विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
परिवहन मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जबरदस्त अभियान चलाया जा रहा है। दिन में ही नहीं, अब रात के अंधेरे में भी परिवहन महकमा ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं। गुरुवार को रात भर चले अभियान के तहत मिर्जापुर एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ला के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग में 16 ट्रकों को सीज करते हुए ६ का मौके पर चालान काट दिया गय। परिवहन विभाग के इस कार्यवाही से मोटर ऑपरेटर एवं चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
गुरुवार को एआरटीओ प्रशासन रवि कांत शुक्ल के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी प्रमोद कुमार और राम सागर ने संयुक्त रूप से जिले के चुनार नारायणपुर हलिया क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। सभी ट्रकअगर मूड गिट्टी और बालू नाथ का सड़कों पर परिवहन कर रहे थे। सीज किए गए ट्रकों को अहरौरा, अदलहट एवं हलिया थाना में बंद किया गया है।
एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ल ने बताया कि परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग पर जीरो टोलरेंस के निर्देश दिए हुए हैं, तो वही डीटीसी जोन अफसर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा ओवरलोडिंग की प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है।
श्री शुक्ल ने विन्ध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही के मोटर आपरेटर एवं चालकों को कड़ी हिदायत दी है कि ओवरलोड ट्रकों का कतई संचालन सड़क पर ना किया जाए, पकड़े जाने पर सीधे सीज की कार्यवाही की जाएगी।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।