0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिन्द के नाम पर दो मुहिया तिराहे का नामकरण हेतु श्रीमती पटेल ने नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल को पत्र लिखा
0 श्रीमती पटेल अपने सांसद निधि से तिराहे का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण करवायेंगी
विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
अखिल भारतीय बिन्द महासभा की मांग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व जनपद की लोकप्रिय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल मीरजापुर नगर पालिका के विसुंदरपुर वार्ड नंबर 3 में स्थित दो मुहिया तिराहे (जिला पंचायत अध्यक्ष आवास के पास) पर महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय झूरी बिन्द की प्रतिमा लगवाएंगी। इसके अलावा श्रीमती पटेल अपने सांसद निधि से दो मुहिया तिराहे का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण करवायेंगी। श्रीमती पटेल ने महासभा की मांग पर स्वतंत्रता सेनानी झूरी बिन्द के नाम पर तिराहे का नामकरण हेतु नगरपालिका अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल को पत्र भी लिखा है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल का कहना है कि महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय झूरी बिन्द का देश की आजादी में अतुलनीय योगदान है। अत: झूरी बिन्द जी की प्रतिमा स्थापित करने एवं दो मुहिया तिराहे का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के उपरांत तिराहे का नामकरण महान स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर किए जाने से झूरी बिन्द जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी एवं आने वाली पीढ़ियों को इस महान स्वतंत्रता सेनानी के महान संघर्ष से प्रेरणा मिलेगी।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज जायसवाल से नगर पालिका परिषद की बैठक में दो मुहिया तिराहे को महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झूरी बिन्द जी के नाम पर नामकरण करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत दो मुहिया तिराहा के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण हेतु जिला प्रशासन को पत्र लिखा है और इस योजना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करके जल्द से जल्द उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया है।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।