विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर
विन्ध्याचल में राष्ट्रपति के आगमन 29 नवंबर को मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करने के साथ-साथ अन्य जगहों पर कार्यक्रम प्रस्तावित है।जि अष्टभुजा पहाड़ पर स्थित बने हेलीपैड पर शुक्रवार की सायं काल 6:00 बजे एडीजी जोन बृजभूषण ने बने हेलीपैड का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिया कि हेलीपैड पर साफ-सफाई बैरिकेडिंग एवं पानी का छिड़काव सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाए। तत्पश्चात सड़क मार्ग से होते हुए सिद्ध पीठ डाकबंगला पहुंचकर अधिकारियों संग बातचीत करने के बाद आगामी प्रास्ताविक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में जुटे एवं दर्शन पूजन करने के उपरांत राष्ट्रपति भाग देवर स्थित देवराहा हंस बाबा आश्रम में भी प्रस्तावित कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके लिए आने जाने एवं सुरक्षा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए।
तत्पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न गोष्ठी में एडीजी जोन में सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त की और रणनीति तैयार की। कलेक्ट्रेट मिर्जापुर में 29 नवंबर को राष्ट्रपति के जनपद मिर्ज़ापुर आगमन के दौरान अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी की गयी।
इस मौके पर डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पान्डे, सीओ सिटी सुधीर कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिला मजिस्ट्रे मिर्ज़ापुर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी लालगंज, अग्निशमन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर, निरीक्षक प्रज्ञान, थाना प्रभारी वेदप्रकाश राय सहित जनपद पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।