विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
थाना क्षेत्र के खाजगीपुर ग्राम में हुए दर्दनाक दो संगे भाईयों के पिछले दिनों हुई निर्मम हत्या की खबर सुनकर परिजनों के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल उन्होंने कहाकि हम पीड़ित परिवार के साथ है। पीड़ित परिवार को मौके पर इक्कीस हजार रुपए नगद दिया गया है और मृतक के नाम से बकाया विद्युत बिल को मौके पर एसडीओ जेई के द्वारा माफ कराया गया। वही मृतक की तीन बेटियों के लिए एक एक लाख रुपए शिक्षा के लिए व शादी विवाह अन्य कार्य के लिए एफडी कराकर जन सहयोग से और स्वंय के द्वारा दिलाने की बात कही वही विधुत में बिजली के बिलों को लेकर आम नागरिक आये दीन परेशान रहता है। उसके लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग परेशान हैं क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार में लोग विधुत बिल नहीं दिया करते थे लाईट नहीं मिलती थी मगर हमारे सरकार में बिजली मिलती है मेरी सरकार में लोग बिजली बील देना चाह रहे हैं मगर कुछ लोग हैं जिनका बकाया बिल है हमने आसान शहरों को बारह किस्त और ग्रामीण को चौबीस किस्त ब्याज माफकर के उनसे पैसा लेंगे और रेगुलर कर देंगे ताकि सारे लोग बिजली पायेंगे और सारे लोग विधुत भुगतान करेंगे सरकार की मंशा है कि दो हजार बाईस तक जर्जर तार व डैमेज तार बदलकर हम चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति करने की बात कही अहरौरा क्षेत्र को लगभग बीस घंटे बिजली दिया है हमने ये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की देन है। शोक सभा में गांव के प्रधान व गणमान्य लोगो के साथ अहरौरा भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह, अमित पांडेय, जयकिशन जयसवाल, पारसनाथ, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।