विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा मेंमा के अनुरूप व गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य का कमिश्नर ने दिए निर्देश

० गौ आश्रय स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाये उपलब्ध कराने का निर्देश

० ई0ओ0 नगर पालिका मीरजपुर व अधीक्षण अभियन्ता जलनिगम से स्पष्टीकरण

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

मण्डलायुक्त श्रीमती प्रीति शुक्ला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय के सभागार में मण्डल के तीनों जिलों के मण्डलीय अधिकारियों की बैठक कर कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा, विकास प्राथमिका कार्यक्रमों की समीक्षा, कानून व्यवस्था तथा ट्ैफिक व्यवस्था व नगरीय क्षेत्रों में गोवंश आश्रय स्िल, सफाई व्यवस्थ, मार्ग प्रकाश, अतिक्रमा से मुक्ति्, पालीथीन प्रतिबन्ध एवं आडीएफ आदि समीक्षा तथा कर एव करेत्तर व राजस्व टास्क फोर्स की बिन्दुवार समीक्षा की गयीं । इस दौरान आयुक्त ने अपर निदेशक पशु चिकित्सा से कहा कि सभ्ज्ञी जिलों में निर्माणाधान गौ आश्रय स्थलों को मानक के अनुसार व गुणवत्तापूर्ण ढंग से हों उन्होंने कहा कि इसी प्रकार मण्डल में कोई भी निर्माण कार्य किसी भी निर्माण एजेंसी के द्वारा करायी जा रही है गुणवत्ता व समय का विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जायेगा। आयुक्त ने कहा कि गौशाला आश्रय स्थल मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में से एक हैं अतएव सभी स्थलों पर सभी व्यवस्थायें पूर्णं हो। कहा कि सभी आश्रय स्थलो ंपर ठंडी के दृष्टिगत शेड बनाये जाये तथा ठंड से बचाने के लिये बोरा आदि की व्यवस्था भी की जायें। उन्होंने कहा कि जहां पर भी नये स्थाई आश्रय स्िल का निर्माण हो रहा है।ं वहां पर कार्य में तेजी लाकर तत्कल पूर्णं कराया जायें। कही भी चारा आदि कमी न होने पायें। उन्होंने पराली न जलाने के लिये किसानों को जागरूक करने का निर्देश दियां तथा कहा कि वायु प्रदूषण को रोकने के लिये जो भी शासनादेश हैं उसका अनुपालन किया जायें। कहा कि निर्माण एजेसिंयां डस्टा नियंत्रण के लिये निर्माण के लिये सामानों पर पानी आदि का छिडकाव कर या उसे ढककर रखें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि समीक्षा बैछक में जो भी कमियांप ायी गयी हैं उसे अगले माह पूर्णं करा लिया जाये ताकि यह कोशिश की जायें कि मण्डल प्रदेश में प्रथम स्थान पर हो सके। समीक्षा के दौरा जल निगम के परियोजनाओं के मद से दूसरे मदक ा सामान क्रय किये जाने पर अधीक्षण अभ्यिन्ता जलनिगम से स्पष्टीकरण की मांगी की तथा कहा कि दो दिन में पूरी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर के माध्यम से प्रस्तुत किया जायें। प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना में बताया गया कि सोनभद्र व भदोही में आरईएस के द्वारा एक-एक कार्य अधूरा हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना के सभी विभागों के द्वारा लक्षित कार्यो को पूर्णं करा लिया जायें। आयुक्त ने कहा कि जलनिगम के अधिकारियों से कहा कि प्रायः शिकायतें प्राप्त होती हैं कि गांव के हैंण्डपम्प को उखाडकर उसके समबसेबुल लगावा लिया जा रहा हैं तथा दूसरे को पानी लेने से मना किया जा रहा हैं इसकी जांच कर ली जायें यदि कहीं पाया जाये उसके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाही की जायें। राष्ट्ीय खादृय सुरक्षा योजना में कहा गया कि राशन काडों में आधार फीडिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करायें। मण्डलायुक्त ने कहा कि महिला हेल्प लाइन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायैं । ग्रामीण विद्युतीकरण व विदृयत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने कहा कि बकाया बिलों पर छूट से सम्बंधित जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार कराये ताकि उपीोक्ता उसका लाभ उठा सकें। एनआरएलएम योजना तथा मनरेगा में जनपद ीदोही की कम प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुये प्रगति लाने का निर्देश दियां। बैठक में पेंशन, आंगनवाडी केन्द्रों का निर्माण, सुपाषित गांवां की समीक्षा की गयी।ं कहा कि आंगनवाडी केन्द्रांं के निर्माण मे ं गुणवत्ता पर ध्यान दें। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास में बताया गया कि मण्डल में प्रथम किशत भदोही में कम दिया गया है।ं तथा जनपदों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन लाभार्थियों को प्रथम किशत दे दिया गया हैं उन्हें नियमानुसार द्वितीय किश्ता भी जारी की जायें। इस दौरान पूर्व दशम, छात्रवृत्ति आदि की समीक्षा की गयीं। आयुक्त ने सडक की समीक्षा करते हुये कहा कि जनपद मीरजापुर में सडकों की स्थित बहुत खराब हैं गड्ढा मुक्ति योजना के तहत ठीक कराया जायें। जिलाधिकारी मीरजापुर ने बताया कि हिलया विकास खंड के धान क्रय केन्द्र पर शिकायत आयी कि बोरा उपलब्ध नहीं हैं। आयुक्त ने कहाकि सभी धान केन्द्रों को सक्रिया किया जायें तथा किसानों के धान को क्रय किया जायें कहा कि किसानों को बैठने, व पीने के लिये पानी, कांटा, पंखा, बोरा, पैसा आदि सभी उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि अपशिष्ट प्रबन्ध के लिये नगर पालिका मीरजापुर को निर्देशित किया गयां। बैठक अनुपस्थित होने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से स्पष्टीकरण की मांग की गयीं। बैठक में पंचायती राज विभाग, पारदर्षी किसान योयजना, उर्वरकों व बीज की उपलब्धता, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी, स्वच्छ भरात मिशन, ओडीएफ0, आदि की समीक्षा की गयीं

तदुपरान्त आयुक्त के द्वारा कर एवं करेत्तर की की भी समीक्षा की गयी तथा राजस्व वसूली बढाने का निर्देश दिया गयां । बैठक में कानून व्यवस्था के तहत सभी बिन्दुओं पर समीक्षा की गयीं। इस दौरान जिलाधिकारी मीरजापुर सुशील कुमार पटेल, अपर आयुक्त, सुरेन्द्र बहादुर, संयुक्त विकास आयुक्त ओम प्रकाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सीडीओ भदोही व सोनभद्र के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!