एजुकेशन

डीएम ने किया प्राथमिक विद्यालय हुरूआ का निरीक्षण : प्रधानाध्यापक अनुपस्थित, बच्चों की रही कम उपस्थिति

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने शुक्रवार को लगभग दो बजकर 10 मिनटर पर सिटी विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम हुरूआ के प्राथमिक विद्यालय पहुॅच कर निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक श्री सन्तोष कुमार पाण्डेय के द्वारा उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर बनाकर स्कूल से अनुपस्थित पाये गये। उनसे मोबाइल पर वार्ता करने के बाद सही जबाब न पाने पर जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से कार्यवाही करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान स्कूल के सभी कक्षाओं में छात्रों की उपसि्िति काफी होने पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधानाध्यापक सहित सभी अध्यापक अभिभावकों से वार्ता कर बच्चों को स्कूल भेजने के लिये कहें। निरीक्षण के दौरान कक्षा एक में 29 बच्चों के नामांकन के सापेक्ष मात्र आठ, कक्षा दो में 39 नामांकन के सापेक्ष नौ, कक्षा तीन में 37 के सापेक्ष 8 , कक्षा चार में 33 के सापेक्ष 13 तथा कक्षा पॉच में 31 के सापेक्ष 8 बच्चे ही उपस्थित पाये गये इस प्रकार कुल इस दौरान जिलाधिकारी ने कक्षाओं में जाकर छात्रों से पहाडा देश महामहिम राष्ट््रपति का नाम, व जनपद मीरजापुर किस राज्य में है कक्षा-4 के बच्चे नहीं बताये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित सहायक अध्यापकों को श्ज्ञिक्षा व्यवस्था की छीक करने का निर्देश देते हुये कहा कि आगे निरीक्षण में यदि शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता ख्राब पायी जाती है सम्बंधित अध्यापक के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। इसस दौरान किचे का निरीक्षण किया गया जहां पर गैस सिलन्डर, व चूल्हा रखा पाया गया तथा स्टार में एक बोरे में जमीन पर चावल व एक कनेस्टर में आटा व एक बोतल सलोनी ब्रांड का सरसो का तेल पाया गया। छात्रों के द्वारा बताया गया कि आज खिचडी खाना में मिला था । अध्यापक उपस्थिति के निरीक्षण में कुल छः अधापकों में से किरन मौर्य सहायक अध्यापक अवकाश्ज्ञ पर हैं तथा हेडमास्टर बिना किसी के बताया स्कूल से गायब पाये गये। स्कूल का बाउर्ड्ीवाल टूटा पाया गया, शौचालय बालक का गन्दा तथा बालिका शौचालय साफ पाया गया।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!