विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
शुक्रवार को रात भर चले अभियान के तहत मिर्जापुर एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ला के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम ने ओवरलोडिंग में ७ ट्रकों को स्विच करते हुए १० का मौके पर चालान काट दिया गया। परिवहन विभाग के इस कार्यवाही से मोटर ऑपरेटर एवं चालकों में हड़कंप मचा हुआ है।
शुक्रवार को एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ल के नेतृत्व में यात्री कर अधिकारी प्रमोद कुमार और राम सागर ने संयुक्त रूप से जिले के चुनार और अदलहखट क्षेत्र में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। सभी ट्रक गिट्टी और बालू लादकर सड़कों पर परिवहन कर रहे थे। सीज किए गए ट्रकों को कजरहट चौकी और अदलहट थाना में बंद किया गया है।
एआरटीओ प्रशासन रविकांत शुक्ल ने बताया कि परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने पूरे प्रदेश में ओवरलोडिंग पर जीरो टोलरेंस के निर्देश दिए हुए हैं, तो वही डीटीसी जोन अफसर डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लक्ष्मीकांत मिश्रा द्वारा ओवरलोडिंग की प्रदेश स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है। श्री शुक्ल ने विन्ध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही के मोटर आपरेटर एवं चालकों को कड़ी हिदायत दी है कि ओवरलोड ट्रकों का कतई संचालन सड़क पर ना किया जाए, पकड़े जाने पर सीधे सीज की कार्यवाही की जाएगी।