जन सरोकार

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए कमिश्नर कार्यालय में हुई गोष्टी, दुर्घटनाओं से बचने बचाने जनपद में होंगे विविध आयोजन

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 नवंबर से 24 नवंबर 2019 तक का शुभारंभ जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा आयुक्त सभागार में सोमवार को किया गया। इस अवसर पर संभागीय परिवहन कार्यालय के अधिकारियों संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन डॉ आरपी विश्वकर्मा के द्वारा डीएम व सीडीओ का कार्यक्रम में स्वागत किया गया।
आरटीओ प्शारसन डॉक्टर आरपी विश्वकर्मा के द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के बारे में अवगत कराते हुए बताया गयाकि क्रांति संचार क्रांति परिवहन क्रांति ने विश्व को बदल कर रख दिया है। विश्व में एक कोने से दूसरे कोने तक संचार व्यवस्था होने के कारण पल भर में समाचार पहुंच जाता है ठीक उसी प्रकार से परिवहन क्रांति से विश्व के एक कोने से दूसरे कोने तक कुछ घंटों में ही दूरी तय कर ली जाती है। अविष्कार से आवागमन एवं सुगम हो गया है , किंतु सड़क पर दुर्घटनाएं ज्यादातर भारत में ही हो रही हैं। जिनमें डेढ़ लाख सड़क दुर्घटना में अकाल मृत्यु के शिकार हो रहे हैं और लगभग 500000 लोग सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रहे हैं। भारत में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। दूसरा स्थान महाराष्ट्र है एवं तीसरा स्थान तमिलनाडु की है। संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस के क्रम में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यातायात के नियमों के पालन संबंधी कार्रवाई हेलमेट स्पीड जंपिंग मोबाइल फोन नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के विरुद्ध चेकिंग की कार्यवाही की जाएगी या पत्रों को गांव में आरक्षित करने तथा उसके लाभ के बारे में लोगों को अवगत कराया जाएगा। सड़क सुरक्षा संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभाग के अधिकारी अस्पताल के डॉक्टर खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख गांव के प्रधान किसान प्रतिनिधि भी सम्मिलित रहेंगे। संस्थाओं में बच्चों को यातायात सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी तथा यातायात नियमों के पालन करने की जाएगी ।  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य श्रेणी के चालको का परीक्षण कराया जाएगा जिसमें ट्रक बस टेंपो टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधियों के माध्यम से सभी श्रेणी के चालकों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आमंत्रित किया जाएगा। मिर्जापुर डिपो में बस स्टैंड में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें चालकों को यात्रियों के साथ सब व्यवहार प्रदर्शित करने तथा चलाते समय मुख्य रूप से बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया जाएगा।  समस्त ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप मालिकों फाइनेंस कंपनी इस कंपनी के कर्मचारियों के सहयोग से कैण्डिल मार्च का आयोजन किया जाएगा।
 जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने कहा कि मिर्जापुर के प्रयाग राजन काशी जैसे क्षेत्र के मध्य स्थित होने के कारण महत्वपूर्ण स्थिति में होने के संबंध में बताया कि जनपद की अधिकांश सड़कें निर्माणाधीन है इससे भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं अभिभावकों को अपने बच्चों को 18 वर्ष के हो जाने पर ही वहां जाना चाहिए आजकल नए लड़के रोज पैदा करने के लिए भाई फोन करते हैं उनके लिए जानलेवा साबित होता है जनपद के लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे मिर्जापुर जनपद में सड़क दुर्घटना न हो।
मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा लोगों को यातायात नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित रहने की सलाह दी गई उनके द्वारा बताया गया कि शासन ने हेलमेट और सीट बेल्ट पर रुपए 500 का जुर्माना प्रथम बार अपराध करने पर एवं रुपय 1000 का जुर्माना लगाया गया है कि लोग हेलमेट का प्रयोग करें।कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ रवि कांत शुक्ला द्वारा किया गया उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों में नशा मिलन तेज रफ्तार मुख्य किंतु अब वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना दुर्घटना का प्रमुख कारण बन गया हैविन्ध्य प्लॉट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौबे एवं सुरेंद्र मौर्या के द्वारा जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि चीन पुल पर मालवाहक वाहनों को रोके जाने के कारण जनपद में ट्रांसपोर्टरों को व्यवसाय ठप हो गया है क्योंकि जनपद में खनन उद्योग रोजगार का मुख्य साधन है और कितनी का परिवहन कर्ताओं को किया जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप सेराजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य महेंद्र नाथ, नौकरी करो अधिकारी रामसागर यात्री कर अधिकारी प्रमोद कुमार संभागीय निरीक्षक ओपी सिंह पुष्पेंद्र सिंह जनपद के ऑटोमोबाइल डीलर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के संचालक प्रदूषण केंद्र के संचालक ट्रक ऑटो टेंपो टैक्सी एसोसिएशन के प्रतिनिधि एवं जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष लव कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!