घटना दुर्घटना

18 मृत पशुओं को छोड़कर ट्रक चालक फरार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर

नरायनपुर पुलिस चौकी नरायनपुर अन्तर्गत पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर के पास सोमवार को अपराह्न लगभग चार बजे ट्रक मे भरे 18 मृत पशुधन छोड़कर पशु तस्कर फरार हो गये। पशुओ से भरी पूरी तरह तिरपाल से ढकी लावारिस ट्रक को लेकर नरायनपुर पुलिस घण्टो हलकान होती रही। बाद में तलाशी में मृत पशुधन देखकर पुलिस हतप्रभ हो गई। देर रात सीओ चुनार हितेन्द्र कृष्ण के निगरानी में पोस्टमार्टम के बाद सभी शव को दफना दिया गया।बरामद ट्रक पर नेहा नगर मकरोनिया सागर मध्य प्रदेश तथा नम्बर उत्तर प्रदेश का अंकित है।
चौकी इन्चार्ज नरायनपुर संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दल बल के साथ सोमवार को कस्बा मे गस्त किया जा रहा था इस बीच अवैध पशुधन से भरी ट्रक लेकर बिहार जा रहे पशु तस्कर पुलिस बल देखकर पटेल त्रिमोहानी नरायनपुर के पास बीच सड़क पर ट्रक छोड़कर फरार हो गये। पशु तस्करो ने ट्रक मे पशुओ को भरकर तिरपाल वगैरह से ढक कर पैक कर दिया था जिससे अन्दाजा लगाना मुश्किल हो गया था कि इसमें अवैध पशुधन भरा गया है। काफी देर तक ट्रक चालक का इन्तजार करने के बाद ट्रक को कब्जे मे लेकर तलाशी ली गई तो उसमें 18 बैल मृत अवस्था में पाये गये। ट्रक मालिक व अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।
देर रात सीओ चुनार हितेन्द्र कृष्ण के मौजूदगी में जिला मुख्यालय से पशु चिकित्सक बुलाकर सभी शवो का पोस्टमार्टम कराकर दफन किया गया।
चौकी इन्चार्ज नरायनपुर ने बताया कि पोस्टमार्टम को आये चिकित्सको के अनुसार ट्रक मे भरे गये सभी पशुधन की दो दिन पुर्व ही मौत हो गई थी। दो दिन से मरे पशुओ से दुर्गन्ध निकलनी शुरु हो गई थी। बिहार ले जाते समय पटेल त्रिमोहानी के पास पुलिस देखकर पशु तस्कर भय बस ट्रक छोड़कर फरार हो गये।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!