एजुकेशन

बेटा हो या बेटी, पूरी क्षमता से विकसित होने एक समुचित माहौल तैयार करें: जयप्रकाश

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।

प्रतिदिन विद्यालय जाकर ही  सफलता की सीढ़ी मिल सकती है, जिससे दुनिया का हर मुकाम हासिल किया जा सकता है l बच्चों को निरन्तर पठन पाठन का अभ्यास ही एक मात्र उपाय है जिससे उनका मानसिक विकास संभव हो सकता है, जिसे हर किसी को अपनाना चाहिए यह बातें पू. मा. वि. करसड़ा एवं गुडवीव इंडिया  के संयुक्त प्रयास से आयोजित अभिभावक शिक्षक बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामनरेश मौर्य ने कही ।

बैठक को संबोधित करते हुए गुडवीव इंडिया वाराणसी  के सहायक प्रबंधक जयप्रकाश ने  उपस्थित अभिभावकों को धान की फसल का उदाहरण देते हुए समझाया की दो चार कुंतल धान के लिए पूरा परिवार जी जान लगाकर मेहनत करता है उसके लिए  दिन की परवाह करता है न रात की, तो क्यों हम अपने जीवन की पौध यानी बच्चो के पालन में धान की फसल के 10 प्रतिशत हिस्से इतनी मेहनत भी नहीं करते ।

क्या उसे समुचित देखभाल की जरूरत नहीं है? क्या उन्हें विकास करने  लिए एक अच्छे माहौल की जरूरत नहीं पड़ती? बिल्कुल पड़ती है। अत: सभी माता पिता को यह चाहिए कि अपने बच्चे के चाहे वह बेटा हो या बेटी उसे पूरी क्षमता  साथ विकसित होने  लिए एक समुचित माहौल तैयार करें।

इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार मौर्य ने अभिभावकों को बताया कि उन्हें जब भी बच्चो से संबंधित शैक्षिक समस्या का सामना करना पड़े तब तुरंत  गुडवीव टीम   से संपर्क करें ताकि हम समय पर बच्चों को उसकी समस्या से ऊबार सकें और वह अपना सर्वोत्तम विकास कर सकें।

मौके पर विद्यालय से नीरज पाण्डेय ,भारतेन्दु सिंह व गुडवीव टीम से अनीता मौर्या, इंदु देवी और नंदनी मौर्या सहित तमाम अभिभावक  उपस्थित रहे ।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!