विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
रीवा मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हलिया थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के सामने बुधवार की रात साढ़े सात बजे मिर्जापुर की ओर से ड्रमंडगंज की ओर जा रही एक बोलेरो की चपेट में आकर चार लोग घायल हो गए। इनमें से एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दुर्घटना में मृत्यु से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को अलसुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर महेशपुर गांव के ठीक सामने जबरदस्त जाम लगा दिया और कार्यवाही की मांग करते हुए नेता एवं घायलों को आर्थिक सहायता की मांग रखा। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के लोग किसी तरह समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया तब जाकर आवागमन शुरू हो सका। दुर्घटना के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए चालक बोलेरो के साथ मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों के इच्छानुसार सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज जिले के कोरांव थानांतर्गत मड़फा कला निवासी कन्हैयालाल उम्र 38 वर्ष पुत्र झूरूराम, सूर्यभान उम्र 24 वर्ष पुत्र बालकृष्ण, सूर्यलाल उम्र 45 वर्ष पुत्र अज्ञात तथा रामदेव उम्र 35 वर्ष पुत्र नचकऊ बुधवार की शाम मजदूरी कर अपनी-अपनी साइकिल से वापस घर लौट रहे थे । जैसे ही ये चारों लोग महेशपुर गांव के पास पहुंचे कि नेशनल हाईवे पर सामने से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने साइकल सवारों को धक्का मार दिया। धक्का लगते ही साइकिल सवार घायल होकर गिर गए। काफी देर बाद सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना मिलने के बाद चारों घायलों के परिजन भी पहुंच गए थे। पुलिस और परिजनों के सहयोग से घायलों इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। बताया गया कि गंभीर रूप से घायल कन्हैयालाल तथा सूर्यभान को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बोलेरो का धक्का लगने से घायल चार लोगों में से सूर्यभान की रात में ही इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके बाद मृतक के परिजन गुरुवार की सुबह छह बजे से ही महेशपुर गांव के सामने नेशनल हाईवे पर मृतक का शव रखकर रोड जाम कर दिए।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।