शुभकामनाये

स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनाया मुलायम सिंह का 81वा जन्मदिन

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 
समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तरफ से जनपद में समाजवादी राजनीति के महानायक छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर पिछड़े दलित, सर्व समाज के उत्थान के मसीहा धरतीपुत्र समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के ८१ जन्मदिवस पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीण क्षेत्रों में दवा वितरण कर एवं नेता जी के द्वारा जनकल्याणकारी योजना के बारे में भी बताया गया।             स्वास्थ्य शिविर के दौरान मुख्य अतिथि  चंदन यादव ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे तो उन्होंने अपने कार्यकाल के समय रक्षा मंत्री रहते हुए भारतीय फौज में जो हमारे देश के बहादुर जवान शहीद होते थे पूर्व में उनके शहीद शव उनके परिवार वालों को सुपुर्द नहीं किया जाता था।‌लेकिन नेताजी रक्षा मंत्री बनते ही सर्वप्रथम भारतीय फौज में शहीद हुए भारतीय अमर बहादुर जवानों के शव को सम्मान सहित परिवार को सुपुर्द करने का एक ऐतिहासिक काम किए जो आज तक चलाता रहा है दूसरी तरफ माननीय नेता जी किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त का आंदोलन बड़े पैमाने पर चलाते थे। इस तरह नेता के जन्मदिवस को एकता दिवस के रूप में हम सब आप के बीच मना रहे हैं। आइए हम सब मिलकर माननीय नेता जी के  दीर्घायु, चिरंजीवी होने की कामना करता हूं। जिसमें समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव डॉ राहुल चौरसिया,  डॉक्टर सतीश डिंपल यादव,  विनोद यादव,  उमाशंकर यादव,  कमलेश यादव,  निहाल यादव,  अंकित सिंह,  अजय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!