असलम, मिर्जापुर/अहरौरा।
अहरौरा क्षेत्र के शक्तिनगर मार्ग स्थित कुदारन चौराहे के समीप एक दुकान पर नकली सीमेंट बेचने का धंधा काफी दिनों से किया जा रहा था लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने दुकान पर छापा मार कर
मौके से 453 विभिन्न ब्रांड की खाली बोरिया व 170 बोरी भरी हुई सीमेंट बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 164/19 धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी व 63 कॉपीराइट एक्ट 1957 व 104 दा ट्रेडमार्क एक्ट 1999 पंजीकृत किया गया । उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह उप निरीक्षक रामचंद्र यादव हमाराह हेड कांस्टेबल शिव कुमार यादव कांस्टेबल अखिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल अख्तर अली समय 5:30 सुबह कुदारन बाजार रामजी बिंद के मकान में 125 बोरी असली भरी हुई वह 280 बोरी खाली सम्राट सीमेंट चुनार चुर्क कण-कण में विश्वास प्रीमियम क्वालिटी व 45 बोरी भरी हुई एमपी बिरला सीमेंट परफेक्ट प्लस पार्ट वन CM/L4872683 मार्का नकली सीमेंट वह 47 बोरी खाली एमपी बिरला सीमेंट परफेक्ट प्लस पार्ट वन CM/L4972683 मार्का , तीस बोरी खाली एसीसी सुरक्षा पावर सिल्वर रेंज पार्ट वन CM/L 9188897 मार्का , 52 बोरी खाली आदित्य बिरला ग्रुप अल्ट्राटेक सीमेंट पार्ट वन CM/L9656504,IS-1489 दे इंजीनियर च्वाइस मार्का ,44 बोरी खाली प्रिज्म चैंपियन प्लस IS-1489,CM/L-3165047 मार्का तथा दो किप((कुप्पी) व 01 ट्रैक्टर 434 पावरट्रेक प्लस व ट्राली गिरफ्तार अभियुक्त ध्वजा बिंद पुत्र राम जी बिंद निवासी कटौरा थाना सोनहन जिला कैमूर भभुआ बिहार को माल सहित गिरफ्तार कर संगत धाराओं में करवाई कर न्यायालय भेजा गया।