क्राइम कंट्रोल

प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा फर्जी तरीके से अपने खातें मे ट्रासफर करानें आरोप में हलिया पुलिस द्वारा 5 वाछिंत गिरफ्तार

विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर। 

अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण के लिए वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को में वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्रीराम सिंह यादव थाना हलिया मय हमराह द्वारा थाना स्थानीय पर प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा फर्जी तरीके से अपने खातें मे ट्रासफर करानें के संबंध में पंजीकृत-अपराध संख्या- 42/19 धारा 467, 468, 471, 419, 420, 406, 119, 120, 120बी, 192, 193, 198, 200, 196 आईपीसी के वाछिंत अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु किये जा रहे प्रयास के क्रम में रविवार को सुबह 07.20 से 08.40 के मध्य उनके घर ग्राम देवरी से 03 अभियुक्त,ग्राम मुडपेली 01 व ग्राम गजरिया से 01 अभियुक्त कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्तगण में सन्तिया पटेल पत्नी श्यामलाल निवासिनी देवरी थाना हलिया शीला देवी देवी पत्नी सुभाष दूबे निवासिनी देवरी, सरिता देवी पत्नी श्याम बिहारी कहार निवासिनी देवरी,  अनरवा पत्नी बुद्धू कोल निवासिनी मुडपेली, रामनरायन गुप्ता पुत्र विशेश्वर गुप्ता निवासी गजरिया थाना हलिया मीरजापुर शामिल हैं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव थाना हलिया, उप निरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह चौकी प्रभारी मतवार, उप निरीक्षक रामज्ञान सिंह यादव थाना हलिया, उप निरीक्षक ब्रम्हानन्द यादव थाना हलिया, हेड कांस्टेबल विजयबहादुर सिंह, अनिल यादव  कान्स्टेबल इन्द्रजीत कुमार, महिला‌ कान्स्टेबल सुमन कुशवाहा थाना हलिया मीरजापुर शामिल रहे।

 

नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है। 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!