विमलेश अग्रहरि, मिर्जापुर।
अखिल भारतीय बिन्द महासभा के तत्वावधान में सिटी विकासखंड अंतर्गत गुरसंडी गांव में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवं समाज में अच्छे कार्य करके जन सरोकार से जुड़े रहने वाले बिंद समाज के लोगों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेटकर नायब बिंद धावक, संदीप बिंद एवं भारत सरकार द्वारा सम्मानित शिवांगी बिन्द, सेवानिवृत्त आईएफएस आफिस सीबी विभूति नारायण, बबलू आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष बेनीमाधव बिन्द द्वारा बाबू सहदेव प्रसाद महतो के चित्र पर माल्यार्पण करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बिंद महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बेनी माधव सिंह ने कहा कि किसी भी समाज को निरंतर प्रगति पथ पर ले जाने के लिए उस समाज का शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए मैं समाज के सभी भाइयों बहनों से आग्रह करता हूं कि अपने अपने बच्चों को कम से कम स्नातक तक की पढ़ाई अवश्य कराएं और इसमें यदि किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो बिंद महासभा पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार रहेगा।
जिलाध्यक्ष राममूर्ति बिंद ने कार्टून समाज के लोगों को राजनीतिक भागीदारी दी लेनी चाहिए और मिल भी रहा है उन्होंने कहा कि बिंद समाज के लोग आने वाले पंचायत चुनाव के लिए अभी से कमर कस लें और पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के सदस्यों के रूप में और प्रधान बीडीसी के रूप में अपनी भागीदारी करना सुनिश्चित करें क्योंकि राजनीति में ऊंचा स्थान प्राप्त व्यक्ति समाज के विकास के लिए समय-समय पर आवश्यक कार्य कर सकता है।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक डॉ सीएल बिंद, इंजीनियर राम लोटन के अलावा वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, चंदौली आदि जनपदों से तमाम लोगों ने भाग लिया। हंडिया विधानसभा के विधायक हाकिम लाल बिंद, डॉक्टर विनोद बिन्नी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राममूर्ति बिंद ने किया।
नोट:- विन्ध्य न्यूज एवं दैनिक भास्कर हिन्दी दैनिक मे किसी भी समाचार/विज्ञापन/सूचना/सम्मन/नोटिस/मार्कशीट गुमी/ नाम परिवर्तन/ जन्मदिन मुुबारक लगवाने के लिए और AB STAR NEWS चैनल पर समाचार और विज्ञापन के लिए आप ब्यूरो चीफ विमलेश अग्रहरि के मोबाइल नंबर 8299113438 या 9415674252 पर, ईमेल: mirzapurbhaskar@gmail.com या संकटमोचन ब्यूरो कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।